Lucknow Crime News: सोशल मीडिया पर 'छत्रपति संभाजी का अपमान' करना पड़ा भारी, मड़ियांव थाने में पूर्व पत्रकार पर दर्ज हुआ मुकदमा
Lucknow Crime News: लखनऊ में पूर्व पत्रकार को संभाजी महाराज का अपमान करना भारी पड़ गया। लखनऊ में सामाजिक कार्यकर्ता दिव्या गौरव त्रिपाठी की तहरीर पर मड़ियांव थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया है।;
Lucknow Crime News (Photo - Social Media)
Lucknow News: छत्रपति शिवाजी महाराज के पुत्र संभाजी महाराज पर आधारित हिन्दी फिल्म 'छावा' को लेकर एक तरफ लोगों में दीवानगी देखने को मिल रही है। इसी बीच कई लोग संभाजी महाराज पर आधारित फिल्म का विरोध करते हुए नजर आ रहे हैं। इन्हीं सबके बीच लखनऊ में पूर्व पत्रकार काविश अजीज को संभाजी महाराज का अपमान करना भारी पड़ गया। लखनऊ में सामाजिक कार्यकर्ता दिव्या गौरव त्रिपाठी की तहरीर पर मड़ियांव थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया है।
सोशल मीडिया पर पोस्टर डालकर की थी आपत्तिजनक टिप्पणी
लखनऊ में पूर्व पत्रकार काविश अजीज ने अपने सोशल मीडिया एकाउंट @azizkavish से संभाजी महाराज को लेकर एक विवादित, आपत्तिजनक और भड़काऊ पोस्टर पोस्ट किया था। जारी हुए पोस्टर में फ़िल्म 'छावा' के एक दृश्य को साझा करते हुए मुगल आक्रांता औरंगज़ेब को 'Artist' और खून से लथपथ संभाजी महाराज को 'Art' बताया गया है। आपको बताते चलें कि काविश की ओर से पूर्व में भी महाकुंभ, हिन्दू पर्व के साथ अनेकों मामलों में आपत्तिजनक टिप्पणी की जा चुकी है, जिसे लेकर सोशल मीडिया पर भारी विरोध हो चुका है।
सामाजिक कार्यकर्ता की तहरीर पर दर्ज हुआ मुकदमा
संभाजी महाराज को लेकर किए गए आपत्तिजनक पोस्ट के खिलाफ लखनऊ की मड़ियांव निवासी सामाजिक कार्यकर्ता दिव्या गौरव त्रिपाठी की ओर से मड़ियांव थाने में तहरीर दी गयी, जिसके बाद उनकी तहरीर पर काविश अजीज के खिलाफ BNS की धारा 353 (2) और सूचना प्रोधौगिकी (संशोधन) अधिनियम 2008 के तहत धारा 66 में मुकदमा दर्ज किया गया है। थाना प्रभारी मड़ियांव शिवानन्द मिश्रा ने इस मामले पर जांच की जा रही है। मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जांच के आधार पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।