Lucknow News: लखनऊ BBD पुलिस और नारकोटिक्स टीम ने पकड़ी 5 करोड़ की कोकीन, सप्लायर के टारगेट पर रहते थे स्कूली बच्चे
Lucknow News: यूपी STF की टीम और नारकोटिक्स की टीम लगातार एक्शन मोड में दिखाई दे रही है।;
Lucknow News
Lucknow News: लखनऊ में तेजी से बढ़ रहे नशे के कारोबार पर लगाम लगाने के लिए लखनऊ पुलिस के साथ साथ यूपी STF की टीम और नारकोटिक्स की टीम लगातार एक्शन मोड में दिखाई दे रही है। तेजी से हो रही छापेमारी के बीच लखनऊ की बीबीडी थाना पुलिस और एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स यानी ANTF की टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी है। टीम की ओर से भारी मात्रा में कोकीन जैसा नशीला पदार्थ बरामद किया गया है। जिसके साथ एक सप्लायर को भी गिरफ्तार कर लिया गया है।
करीब 5 करोड़ रुपए बताई जा रही बरामद हुई कोकीन की कीमत
बीबीडी इंस्पेक्टर अजय नारायण सिंह से मिली जानकारी के अनुसार, कोकीन तस्करी की सूचना मिलने पर एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स की डिप्टी SP बीनू सिंह के साथ थाने की पुलिस फोर्स भेजी गई थी। मौके पर पहुंचकर बाराबंकी के टिकरा उस्मा जैदपुर के रहने वाले प्रदीप कुमार रावत को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारी के दौरान सप्लायर प्रदीप के कब्जे से पुलिस ने 1.94 किलो कोकीन बरामद की है। बताया जाता है कि सप्लायर से बरामद हुई कोकीन की अंतरराष्ट्रीय बाजार में अनुमानित कीमत करीब 5 करोड़ रुपये है।
स्कूली बच्चों को करते थे सप्लाई
पुलिस की गिरफ्त में आने के बाद सप्लायर प्रदीप कुमार रावत ने बताया कि वह अपने साथियों के साथ मिलकर युवाओं और स्कूली बच्चों के बीच कोकीन की सप्लाई करता है, जिससे वह बच्चों को नशे का आदी बनाता है। इसके एवज में उसे भारी मुनाफा होता है। पुलिस टीमें लगातार सप्लायर प्रदीप से उसके गिरोह के अन्य सदस्यों को लेकर जानकारी जुटा रही है। साथ ही इनका नेटवर्क किन किन जिलों और प्रदेशों में फैला है, इसका भी पता लगा रही है।