Lucknow: CM योगी ने किया आकांक्षा हाट का शुभारंभ, डबल डेकर बस को दिखायी हरी झंडी
Lucknow: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आकांक्षा हाटा का शुभारंभ किया।;
सीएम योगी आदित्यनाथ ने किया आकांक्षा हाटा का शुभारंभ (आशुतोष त्रिपाठी)
Lucknow News: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आकांक्षा हाटा का शुभारंभ किया। इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने उत्तर प्रदेश की पहली डबल डेकर (ईवी) बस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक भी मौजूद रहे।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम में अपने संबोधन में कहा कि आकांक्षा हाट (Akanksha Haat) का मुख्य उद्देश्य यूपी की स्थानीय कला और हस्तशिल्प को बढ़ावा देना है। यह हाट उत्तर प्रदेश की अर्थव्यवस्था और ‘मेक इन यूपी’ को भी बढ़ावा देगा। आकांक्षा हाट के माध्यम से कारीगरों को नया मंच मिलेगा और रोजगार के अवसर में भी बढ़ोत्तरी होगी।
आकांक्षा हाट के शुभारंभ अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी महिला उद्यमियों और स्वयं सहायता समूहों की जमकर सराहना की। उन्होंने कहा कि आकांक्षा समिति का महिलाओं के आर्थिक सशक्तिकरण के लिए प्रयास सराहनीय है। यह आयोजन न केवल महिला उद्यमिता और स्वयं सहायता समूहों को प्रोत्साहित करेगा बल्कि स्थानीय उत्पादों को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने का भी माध्यम बनेगा।
सीएम योगी आदित्यनाथ ने डबल डेकर ईवी बस (Double Decker EV Bus) को हरी झंडी देते हुए कहा कि यूपी की पहली डबल डेकर बस के संचालन से यातायात में सुधार होगा। इलेक्ट्रिक होने के चलते डबल डेकर ईवी बस से प्रदूषण भी कम होगा। जिससे पर्यावरण संरक्षण होगा। सीएम योगी आदित्यनाथ ने ऐलान करते हुए कहा कि आने वाले समय में उत्तर प्रदेश के दूसरे प्रमुख शहरों में भी डबल डेकर ईवी बसों को संचालन शुरू किया जाएगा।
सीएम योगी आदित्यनाथ ने किया ऐलान
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को डबल डेकर ईवी बस का शुभारंभ किया। 10 नवंबर से राजधानी लखनऊ में इसका संचालन शुरू हो जाएगा। इसमें न्यूनतम किराया 12 रुपये रखा जाएगा। वहीं इस बस का अधिकतम किराया 45 रुपये होगा। शनिवार को इस बस से हेरिटेज टूर कराया जाएगा। जिसमें महिलाओं को निःशुल्क यात्रा का लाभ मिलेगा। इस अवसर पर मुख्यमंत्री योगी ने ऐलान करते हुए कहा कि डबल डेकर ईवी बस की एमएसटी बनवाने पर महिलाओं को 50 फीसदी की छूट मिलेगी।