CM Yogi: पार्टी से निकालो, वरना UP भेज दो, इलाज कर देंगे.., अबू आजमी को लेकर विधान परिषद में SP पर बरसे सीएम योगी
CM Yogi: सीएम योगी ने महाकुंभ को लेकर बड़ा दावा करते हुए कहा कि प्रयागराज में कोई भी बड़ी घटना नहीं हुई। उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि जिसकी जैसी सोच होती है। उसकी वैसी ही बोली भी होती है।;
CM Yogi in Vidhan Parishad: विधान परिषद में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को एक बार फिर महाकुंभ को लेकर बयानबाजी पर विपक्ष को आड़े हाथों लिया। उन्होंने कहा कि प्रयागराज महाकुंभ के आयोजन की गूंज पूरी दुनिया में सुनाई दे रही है। दुनिया में सनातन का मान बढ़ा है। पूरी दुनिया महाकुंभ में 66 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालुओं की आस्था की डुबकी लगाने की सराहना कर रहा है। लेकिन विपक्ष यह सब नजर नहीं आ रहा है। वह केवल अनर्गल प्रलाप कर रही है। महाकुंभ में जाति को लेकर कोई भी भेदभाव नहीं किया गया है।
वहीं अबू आजमी का नाम लिये बिना मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जमकर हमला किया और समाजवादी पार्टी को भी काफी लताड़ लगायी। उन्होंने कहा कि ऐसे आदमी को पार्टी से निकाल दो। या फिर उसे यूपी भेज दो। हम उसका इलाज कर देंगे।
सीएम योगी ने महाकुंभ को लेकर बड़ा दावा करते हुए कहा कि प्रयागराज में कोई भी बड़ी घटना नहीं हुई। महाकुंभ के दौरान सामाजिक अनुशासन की झलक देखने को मिली। वहां किसी भी तरह का अपराध नहीं हुआ। लूट और छेड़छाड़ की घटना भी नहीं हुई। उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि जिसकी जैसी सोच होती है। उसकी वैसी ही बोली भी होती है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि महाकुंभ को लेकर कुछ लोगों के दुष्प्रचार करने के बावजूद भी लोगों की आस्था नहीं डिगी। 45 दिन तक चले आयोजन में कोई भी आपराधिक घटना घटित नहीं हुई। कोई अपहरण, कोई लूट या फिर किसी भी तरह की छेड़छाड़ की घटना नहीं हुई। यह सनातन के सामाजिक अनुशासन का ही असर है। जो कि यह कहता है कि पूरा देश एक है। यहां पर जातिवाद और क्षेत्रवाद के लिए कोई जगह नहीं है।
सीएम योगी ने कहा कि यह जवाब उन सभी लोगों के लिए जो कि महाकुंभ के दौरान जल के प्रदूषण और अन्य तमाम छोटी खबरों को लेकर पूरे आयोजन पर सवाल उठा रहे थे। दुष्प्रचार और अफवाह फैला रहे थे। देश की जनता के लिए गंगा सबसे पवित्र नदी है। यह विज्ञान भी कहता है कि बहता हुआ जल खुद को पवित्र करता रहता है।
अबू आजमी पर जमकर किया हमला
अबू आजमी का नाम लिये बगैर सीएम योगी ने समाजवादी पार्टी का घेराव किया। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी औरंगजेब को आदर्श मानती है। औरंगजेब ने अपने पिता को ही जेल में डाल दिया था। ऐस व्यक्ति पर सपा को गर्व है। खुद उसके पिता ही उसे कोसते थे। इस्लामीकरण करने वाले सपा का आदर्श है। औरंगजेब को समाजवादी अपना नायक मानते हैं।
मुख्यमंत्री ने किसी का नाम लिए बगैर कहा कि ऐसे व्यक्ति को पार्टी से निकाल देना चाहिए। वरना उसे यूपी भेज दीजिए। इलाज कर दिया जाएगा। ऐसे व्यक्ति को देश में रहने का कोई हक नहीं है। समाजवादी पार्टी को अबू आजमी के बयान का खंडन करना चाहिए। सपा को अपनी गलती का प्रायश्चित करते हुए यूपी से माफी मांगनी चाहिए।