Lucknow News: राहुल गांधी पर लखनऊ कोर्ट ने लगाया 200 रुपए का जुर्माना, 14 अप्रैल को पेश होने की दी हिदायत, सावरकर पर की थी टिप्पणी
Lucknow News: बताया जाता है कि अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट यानी ACJM कोर्ट में लगातार पेशी से गायब रहने के चलते राहुल गांधी पर जुर्माने की कार्रवाई की गई है।;
Rahul Gandhi News (Image From Social Media)
Lucknow News: कांग्रेस नेता राहुल गांधी की ओर से साल 2022 में एक कार्यक्रम के दौरान वीर सावरकर पर टिप्पणी करने का मामला लगातार बढ़ता जा रहा है। कोर्ट में पेशी के लिए अनुपस्थित होने के चलते लखनऊ कोर्ट ने राहुल गांधी पर बुधवार को 200 रुपये का जुर्माना लगाया है। बताया जाता है कि अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट यानी ACJM कोर्ट में लगातार पेशी से गायब रहने के चलते राहुल गांधी पर जुर्माने की कार्रवाई की गई है।
14 अप्रैल को पेश होने का दिया अल्टीमेटम
राहुल गांधी पर जुर्माने की कार्रवाई के साथ ही उन्हें आगामी 14 अप्रैल को कोर्ट में पेश होने के लिए अल्टीमेटम भी दिया गया है। साथ ही ये चेतावनी भी दी गयी है कि यदि वे 14 अप्रैल की तारीख में कोर्ट में हाजिर नहीं होते हैं तो उनके खिलाफ कठोर से कठोर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। अदालत की ओर से इस बात को स्पष्ट किया गया है कि यदि राहुल गांधी इस बार पेश नहीं हुए तो उनके खिलाफ कोर्ट की ओर से कार्रवाई करते हुए गैर-जमानती वारंट भी जारी किया जा सकता है।
साल 2022 में PC के दौरान राहुल ने वीर सावरकर पर की थी टिप्पणी
आपको बताते चलें कि साल 2022 के दिसंबर महीने में महाराष्ट्र के अकोला में आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने स्वतंत्रता सेनानी वीर सावरकर पर विवादित टिप्पणी की थी, जिसमें उन्होंने सावरकर को 'अंग्रेजों का नौकर' कहने के साथ साथ 'पेंशन लेने वाला' भी कहा था। उनके इस विवादित बयान पर शिकायतकर्ता नृपेंद्र पांडेय की ओर से भारतीय दंड संहिता की धारा 153(A) और 505 के तहत राहुल गांधी के खिलाफ मामला दर्ज करने की मांग की गई थी।