Lucknow Crime : DCP साउथ ने तीन पुलिसवालों को किया सस्पेंड, मकान कब्जाने का आरोप
Lucknow Crime: DCP साउथ केशव कुमार ने कृष्णानगर में वृद्धा के मकान पर कब्जा कराने के आरोप में तीन पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की है।;
Lucknow Crime: DCP साउथ केशव कुमार ने कृष्णानगर में वृद्धा के मकान पर कब्जा कराने के आरोप में तीन पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की है। दारोगा सुनील मौर्या, मुख्य आरक्षी कप्तान सिंह और आरक्षी मोहन को डीसीपी दक्षिणी केशव कुमार ने सोमवार को निलंबित कर दिया। साथ ही एडीसीपी दक्षिणी राजेश कुमार यादव को तीनों के साथ-साथ इंस्पेक्टर कृष्णानगर के खिलाफ जांच के आदेश दिए हैं।
तीन पुलिसकर्मियों ने की थी कब्जाने में मदद
आजादनगर मोहारी बाग कासिमपुर पकरी निवासी सुनीता ने बताया कि तीन नवंबर को संदीप यादव के साथ 25 लोग पहुंचे। उनका सामान बाहर फेंक कर मकान पर कब्जा कर लिया। इसकी शिकायत करने पर पुलिस ने उनकी कोई मदद नहीं की। उनका आरोप है कि संदीप को मकान पर कब्जा करने में दारोगा सुनील मौर्या, मुख्य आरक्षी कप्तान सिंह और आरक्षी मोहन ने मदद की है। इसकी शिकायत सुनीता ने डीसीपी दक्षिणी केशव कुमार से की थी।
जांच में हुई थी पुष्टि
मामले की जांच की गई तो तीनों की भूमिका पाई गई। वहीं, इंस्पेक्टर की भूमिका भी संदिग्ध मिली है। डीसीपी दक्षिणी के मुताबिक दारोगा सुनील मौर्या, मुख्य आरक्षी कप्तान सिंह और आरक्षी मोहन को निलंबित कर दिया गया है। वहीं, इन तीनों के साथ-साथ इंस्पेक्टर कृष्णानगर पीके सिंह के खिलाफ जांच के आदेश दिए गए हैं। जांच एडीसीपी दक्षिणी राजेश कुमार यादव द्वारा की जाएगी। उनकी रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
पढ़िए क्या है मामला
सुनीता के मुताबिक इस मकान की मालकिन विजय लक्ष्मी से आठ लाख रुपये देकर एग्रीमेंट कराया है। विजय लक्ष्मी की 2020 में मौत हो गई थी। मौत से पहले उनकी हर जरूरत को वह पूरी कर रही थी। इसके बाद भी आरोपित संदीप ने अपने साथियों संग मिलकर मकान खाली करा दिया। मकान कब्जा होने के बाद सुनीता कृष्णानगर थाने का लगातार चक्कर लगा रही थी। इंस्पेक्टर और अन्य पुलिसकर्मियों ने उनकी एक न सुनी। परेशान होकर सुनीता ने डीसीपी दक्षिणी से गुहार लगाई। डीसीपी के आदेश बाद छह दिसंबर को मुकदमा दर्ज किया गया है।