Lucknow News: कठौता झील व कुकरैल नदी में किए जा रहे डी-शिल्टिंग के कार्य का औचक निरीक्षण करने पहुंचीं मंडलायुक्त डॉ० रोशन जैकब

Lucknow News: मंडलायुक्त डॉ० रोशन जैकब ने मौके पर मौजूद अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि शिल्ट सफाई के बाद झील में पानी की कैपेसिटी में तीन गुना बढ़ोतरी हो जाए। कठौता झील के निरीक्षण के बाद मंडलायुक्त ने कुकरैल नदी का भी औचक निरीक्षण किया।;

Update:2025-04-07 15:10 IST

मंडलायुक्त डॉ० रोशन जैकब   (photo: social media )

Lucknow News: लखनऊ में कठौता झील और कुकरैल नदी पर डी-शिल्टिंग का कार्य तेजी के साथ किया जा रहा हैं। सोमवार को मंडलायुक्त डॉ० रोशन जैकब डी-शिल्टिंग व ड्रेजिंग के कार्यों का औचक निरीक्षण करने पहुंचीं। निरीक्षण के दौरान कठौता झील में पुकलेण्ड व मशीनरी उपकरणों के जरिये शिल्ट की सफाई करते हुए पाया गया। मौके पर मंडलायुक्त ने वहां मौजूद संबंधित अधिकारियों को कड़े निर्देश जारी किए। उन्होंने कहा कि मशीनरी व मैनपॉवर की संख्या में बढोत्तरी करते झील से शिल्ट की सफाई युद्ध स्तर पर जल्द से जल्द पूरा कराया जाए।

झील में 3 गुना बढ़ाई जाए पानी की कैपेसिटी

मंडलायुक्त डॉ० रोशन जैकब ने मौके पर मौजूद अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि शिल्ट सफाई के बाद झील में पानी की कैपेसिटी में तीन गुना बढ़ोतरी हो जाए। कठौता झील के निरीक्षण के बाद मंडलायुक्त ने कुकरैल नदी का भी औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान मंडलायुक्त के साथ आए संबंधित विभागीय अधिकारियों की ओर से बताया गया कि भीखमपुर से खुर्रम नगर तक डी-शिल्टिंग का कार्य होना है, डी-शिल्टिंग की टोटल लंबाई करीब 4.4 किलोमीटर है।


डेढ़ महीने में पूरा किया जाए कुकरैल नदी की डी-शिल्टिंग का काम: मंडलायुक्त

मंडलायुक्त डॉ० रोशन जैकब ने कुकरैल नदी के निरीक्षण के दौरान मौके पर मौजूद सिंचाई विभाग के संबंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि आगामी डेढ़ महीने के भीतर भीतर कुकरैल नदी की डी-शिल्टिंग का कार्य कराकर पूरा किया जाए। उन्होंने बताया कि इस कार्य के जल्द से जल्द पूरा होने से वर्षा के मौसम में जल भराव की समस्या नहीं होगी। आपको बता दें कि औचक निरीक्षण के दौरान मंडलायुक्त के साथ नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह के साथ साथ संबंधित विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।



Tags:    

Similar News