Lucknow: अब लोहिया में हर इलाज संभव! रोबोटिक सर्जरी के लिए अमेरिका से पहुंची दुनिया की हाइटेक मशीन, 'कम कीमत पर मरीजों को बड़ा फायदा'

Lucknow: मशीन के लोहिया अस्पताल में आ जाने से सर्जरी के लिए अस्पताल आने वाले मरीजों को बड़ा लाभ मिलेगा।;

Update:2025-04-07 14:22 IST

Lucknow: उत्तर प्रदेश का स्वास्थ्य विभाग लगातार स्वास्थ्य सेवाओं को दुरुस्त करते हुए अस्पतालों में व्यवस्थाओं को बेहतर करने में लगा हुआ है। इसी बीच लखनऊ के राम मनोहर लोहिया अस्पताल में रोबोटिक सर्जरी के लिहाज से दुनिया की सबसे टॉप मशीनों में गिनी जाने वाली Da Vinci नाम की मशीन अमेरिका से मंगाई गई है। बताया जाता है कि ये मशीन सर्जन मास्टर के तौर पर काम करती है। आपको बता दें कि भारत में रोबोटिक सर्जरी की शुरुआत साल 2006 में पहली बार दिल्ली एम्स में हुई थी। 4 आर्म्स वाली इस मशीन कि कीमत 26.99 यानी 27 करोड़ रुपए है। इस मशीन के लोहिया अस्पताल में आ जाने से सर्जरी के लिए अस्पताल आने वाले मरीजों को बड़ा लाभ मिलेगा।

मशीन आने के बाद हो अस्पताल में हो चुकी 2 सर्जरी

आपको बता दें कि लखनऊ के लोहिया अस्पताल में Da-Vinci नाम की रोबोटिक सर्जरी मशीन राम मनोहर लोहिया संस्थान में आने के बाद बीते 28 मार्च को पहली बार इस मशीन से यूरोलॉजी से जुड़ी 2 सर्जरी की गई थीं। इस रोबोटिक मशीन में 4 आर्म होते हैं। एक साथ 2 या उससे ज्यादा आर्म्स काम कर सकते हैं। इसके साथ ही सभी आर्म का 360 डिग्री पर रोटेशन भी हो सकता है, जिससे सर्जरी में काफी मदद मिलती है। उन्होंने बताया कि सर्जन कंसोल पर बैठकर सर्जरी करने वाले डॉक्टर इसे आसानी से कंट्रोल कर सकते हैं।

लोहिया संस्थान में आया इस मशीन का लेटेस्ट मॉडल

बताया जाता है 27 करोड़ की इस रोबोटिक मशीन का सबसे लेटेस्ट मॉडल लोहिया संस्थान में आया है। उन्होंने बताया कि बहुत जल्द ही संस्थान के अन्य सर्जन भी इस मशीन के उपयोग की ट्रेनिंग लेंगे। रोबोटिक सर्जरी मशीन का कंट्रोल सर्जन ही करता है। बिना अनुभवी सर्जन के ये रोबोटित मशीन काम नहीं कर सकती। जानकारी के मुताबिक, इस मशीन के जरिए हुए इलाज से मरीज का रिकवरी टाइम कम होता है और उसे अस्पताल से इलाज के बाद छुट्टी भी जल्दी मिल जाती है। सही मायने में देखा जाए तो सर्जन के आर्म्स व हाथ का काम ये रोबोटिक मशीन करती है।

SGPGI में पहले से मौजूद है रोबोटिक सर्जरी की सुविधा

आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश के सरकारी संस्थानों में यदि रोबोटिक सर्जरी की बात करें तो ये सुविधा सिर्फ लखनऊ के SGPGI में उपलब्ध है। लेकिन वहां इसके लिए लंबी वेटिंग रहती है। ऐसे में लोहिया संस्थान में इस मशीन के आने के बाद यहां के मरीजों को इसका लाभ मिलेगा। गौर करने वाली बात ये है कि बेहद कम कीमत में लोहिया संस्थान में मरीजों को इलाज मुहैया कराया जाएगा। लोहिया संस्थान के प्रोफेसर बताते हैं कि मरीज के लिए ये रोबोटिक सर्जरी सामान्य के मुकाबले थोड़ी महंगी हो सकती है लेकिन बाकी सब कुछ मरीज के हित में होता है। इस मशीन से यूरो सर्जरी, गैस्ट्रो सर्जरी, गायनी सर्जरी, जनरल सर्जरी, थोरेसिस सर्जरी, ट्रांसप्लांट सर्जरी, प्रोस्टेट कैंसर सर्जरी और किडनी कैंसर सर्जरी जैसे इलाज आसानी से हो जाएंगे।

Tags:    

Similar News