Lucknow News: IAS अभिषेक प्रकाश के लिए घूस मांगने वाले निकांत जैन की डिलीटेड चैट से खुलेंगे कई राज, SIT की जांच में आई तेजी

Lucknow News: पुलिस ने गिरफ्तार हुए निकांत जैन की मोबाइल में डिलीट की गई चैट का ब्योरा मांगा है। फोरेंसिंक टीम ने इस चैट को रिकवर किया था।;

Update:2025-04-07 12:30 IST

IAS अभिषेक प्रकाश के लिए घूस मांगने वाले निकांत जैन की डिलीटेड चैट से खुलेंगे कई राज   (photo: social media )

Lucknow News: सोलर कम्पनी से 5 प्रतिशत कमीशन मांगने के मामले में एक तरफ IAS अभिषेक प्रकाश को इन्वेस्ट यूपी के CEO के पद से निलबिंत कर दिया गया। वहीं, अभिषेक प्रकाश के करीबी निकांत जैन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया। अब निकांत जैन को लेकर चल रही जांच में धीरे धीरे घूसखोरी से जुड़े मामले खुलते जा रहे हैं। निकांत जैन ने मोबाइल की जांच कर रही फोरेंसिक की टीम ने फोन से डिलीट किया हुआ डेटा जैसे चैट, फोटोज, मेसेज आदि को रिकवर करना शुरू कर दिया है। इसके साथ ही SIT की टीम ने अपनी जांच को तेज करते हुए इन्वेस्ट यूपी के अधिकारियों व कर्मचारियों का ब्योरा तैयार किया है।

डिलीट हुई चैट से खुलेंगे कई राज, जेल में होगा निकांत जैन का बयान

आपको बता दें कि बाराबंकी के एएसपी विकास चन्द्र त्रिपाठी के नेतृत्व में तीन सदस्यीय SIT टीम गठित की गई है। इस टीम में एसीपी गोमतीनगर विनय द्विवेदी के अलावा इंस्पेक्टर आलोक राव भी शामिल हैं। बताया जाता है कि पुलिस ने गिरफ्तार हुए निकांत जैन की मोबाइल में डिलीट की गई चैट का ब्योरा मांगा है। फोरेंसिंक टीम ने इस चैट को रिकवर किया था। अब रिकवर डेटा से सामने आए तथ्यों की जांच करते हुए एसआईटी निकांत से जेल में ही बयान लेगी। इसके साथ ही निकांत के बयान के बाद SIT टीम उसके भाई और उसकी पत्नी से पूछताछ करेगी।

निकांत की कॉल डिटेल का कर्मचारियों की कॉल डिटेल से होगा मिलान

आपको बता दें कि IAS अभिषेक प्रकाश के मामले की जांच में जुटी विजिलेंस टीम ने भी कुछ जानकारियां इन्वेस्ट यूपी से मांगी है। विजिलेंस की टीम इस पूरे मामले से जुड़ी जरूरी सूचनाएं व वैज्ञानिक साक्ष्य जुटा रही है। एसआईटी की ओर से इन्वेस्ट यूपी के कुछ कर्मचारियों की कॉल डिटेल का निकांत की कॉल डिटेल से मिलान कराया जाएगा। जिससे इस पूरे खेल में शामिल होने वाले अन्य कर्मचारियों के नाम भी सामने आएंगे। इस प्रकरण में गोमतीनगर थाने में 20 मार्च को मेरठ के रहने वाले निकांत जैन के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई थी। जिसके बाद इन्वेस्ट यूपी के सीईओ अभिषेक प्रकाश को निलम्बित करते हुए निकांत जैन को गिरफ्तार कर लिया गया था।

Tags:    

Similar News