Lucknow News: चंद्रिका देवी के दर्शन करने पहुंचे परिवार ने प्रसाद लेने से किया इनकार', दुकानदारों ने मिलकर की पिटाई, पुलिस ने दर्ज की FIR
Lucknow News: लखनऊ के बीकेटी थाना क्षेत्र स्थित मां चंद्रिका देवी मंदिर में दर्शन करने पहुंचे परिवार के साथ मंदिर परिसर में प्रसाद की दुकान लगाने वाले दुकानदारों ने जमकर मारपीट की।;
Lucknow News: लखनऊ के अलग अलग धार्मिक स्थलों पर मौजूद पूजा सामग्री बेचने वाले दुकानदारों की ओर से श्रद्धालुओं के साथ अभद्रता और मारपीट के अनेकों मामले सामने आते हैं। इसी से जुड़ा एक नया मामला सोमवार को सामने आया, जहां लखनऊ के बीकेटी थाना क्षेत्र स्थित मां चंद्रिका देवी मंदिर में दर्शन करने पहुंचे परिवार के साथ मंदिर परिसर में प्रसाद की दुकान लगाने वाले दुकानदारों ने जमकर मारपीट की। मिली जानकारी के अनुसार, मौके पर परिवार में महिलाएं भी शामिल थीं। दबंग दुकानदारों ने परिवार के पुरुषों के साथ साथ महिलाओं को भी नहीं बख्शा और जमकर लात घुसे और बेल्ट से पिटाई की। मंदिर परिसर में हुई ये पूरी घटना परिसर क्व CCTV कैमरे में कैद हो गई, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
परिवार को प्रसाद लेने का बनाया जा रहा था दबाव
इंस्पेक्टर बीकेटी थाना ने जानकारी देते हुए बताया कि लखनऊ अलीगंज थाना क्षेत्र के रहने वाले पीयूष शर्मा अपने परिवारीजनों के साथ बीकेटी थाना क्षेत्र स्थित मां चंद्रिका देवी मंदिर दर्शन करने गए थे, जहां पर प्रसाद बेचने वाले दुकानदारों की ओर से अपने-अपने दुकान पर प्रसाद, फूल माला आदि सामान लेने के लिए परिवार पर दबाव बनाया गया। जब दुकानदार से सामान लेने के लिए परिवार ने मना कर दिया तो आसपास के दुकानदारों ने मिलकर पूरे परिवार के साथ मारपीट की घटना को अंजाम दिया। पीड़ित पक्ष का कहना है कि मौके पर परिवार की महिलाओं के साथ भी अभद्रता करते हुए मारपीट की गई।
मुकदमा दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो
इस मामले की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची। पीड़ित पक्ष ने थाने आकर आरोपी दुकानदारों के खिलाफ मारपीट करने की तहरीर दी है। पुलिस का कहना है कि पीड़ित पक्ष की ओर से मिली तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर टीमों का गठन किया गया है। मामले की जांच कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। वहीं, इस घटना से जुड़ा CCTV वीडियो के साथ साथ अन्य वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। वायरल वीडियो में कुछ युवक परिवार के साथ मारपीट करते नजर आ रहे हैं।