Lucknow News: ट्रांसपोर्ट नगर के RTO ऑफिस में अचानक दाखिल हुए लखनऊ DM ने सारे गेट कराए बंद, अचानक हुई छापेमारी से मचा हड़कंप
Lucknow News Today: मंगलवार को लखनऊ जिलाधिकारी सूर्यपाल गंगवार ने ज्वाइंट कमिश्नर लॉ एंड ऑर्डर के साथ ट्रांसपोर्ट नगर के आरटीओ ऑफिस पहुंचकर छापेमारी की कार्रवाई की। जिलाधिकारी ने मौके पर RTO को निर्देशित करते हुए कहा कि आरटीओ कार्यालय में आने वाले सभी वाहनों की निगरानी और जांच की जाए।;
Lucknow News: मंगलवार को लखनऊ जिलाधिकारी सूर्यपाल गंगवार ने ज्वाइंट कमिश्नर लॉ एंड ऑर्डर के साथ ट्रांसपोर्ट नगर के आरटीओ ऑफिस पहुंचकर छापेमारी की कार्रवाई की। देखते ही देखते पूरा कार्यालय छावनी में तब्दील हो गया। आरटीओ कार्यालय में दाखिल होते ही उन्होंने सबसे पहले कार्यालय के सभी गेट बंद कराए और लोगों से पूछताछ की। जिलाधिकारी ने मौके पर RTO को निर्देशित करते हुए कहा कि आरटीओ कार्यालय में आने वाले सभी वाहनों की निगरानी और जांच की जाए।
RTO कार्यालय में फैली अव्यवस्थाओं पर लखनऊ जिलाधिकारी ने जताई नाराजगी
जिलाधिकारी ने RTO को निर्देशित करते हुए कहा कि यदि कोई वाहन लंबे समय से लगातार RTO परिसर में आ रहा है तो उसकी सारी डिटेल निकालकर उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए। RTO ऑफिस के भीतर दाखिल होने से पहले जिलाधिकारी लखनऊ और जॉइंट CP अमित वर्मा अचानक आरटीओ ऑफिस के सामने परिसर में पहुंचे और वहाँ मौजूद संदिग्धों से पूछताछ करते हुए चेकिंग की। इसके बाद वे आरटीओ कार्यालय के भीतर पहुंचे और वहाँ नजर आई अव्यवस्थाओं पर कड़ी नाराजगी जाहिर जताई। जिलाधिकारी ने आरटीओ ऑफिस में दाखिल होते ही सबसे पहले सभी गेट बंद करा दिए।
दलालों की गाड़ियां देखकर भड़के लखनऊ जिलाधिकारी
छापेमारी की कार्रवाई के दौरान RTO कार्यालय के भीतर व आसपास दलालों की जगह-जगह पर खड़ी गाड़ियां देखकर लखनऊ जिलाधिकारी भड़क गए। उन्होंने मौके पर आरटीओ संजय तिवारी को सख्त चेतावनी देते हुए कहा कि बीते दो से तीन दिन का सीसीटीवी फुटेज कंप्यूटर पर चेक करके उसमें रोजाना RTO कार्यालय आने वाले लोगों को चिन्हित करके उनकी पहचान करें। संदिग्ध होने पर उसे पकड़कर उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई कराएं।