Lucknow News: दिसंबर में होंगे राष्ट्रीय अध्यक्ष और प्रदेश अध्यक्षों के चुनाव : भूपेंद्र चौधरी

Lucknow News: इस अवसर पर आयोजित बैठक में प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी, प्रदेश चुनाव अधिकारी डॉ महेंद्र नाथ पाण्डेय, राष्ट्रीय चुनाव सह प्रभारी नरेश बंसल, संगठन महामंत्री धर्मपाल सिंह सहित जनपदों के प्रभारी और पदाधिकारी मौजूद रहें।;

Update:2024-11-27 19:11 IST

Lucknow News ( Pic- Newstrack)

Lucknow News: लखनऊ स्थित विश्वेश्वरैया हॉल में भारतीय जनता पार्टी का संगठनात्मक पर्व बुधवार को मनाया गया। इस अवसर पर आयोजित बैठक में प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी, प्रदेश चुनाव अधिकारी डॉ महेंद्र नाथ पाण्डेय, राष्ट्रीय चुनाव सह प्रभारी नरेश बंसल, संगठन महामंत्री धर्मपाल सिंह सहित जनपदों के प्रभारी और पदाधिकारी मौजूद रहें।


संगठन महापर्व की दूसरी कार्यशाला

इस दौरान भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने कहा कि आज संगठन महापर्व 2024 की दूसरी कार्यशाला है हम सब अपनी स्थानीय समिति की बूथों को गठन करने के काम को अंतिम चरण में पहुंचा चुके हैं। सक्रिय सदस्यता के अभियान को भी हमने पूरा किया है। इस चरण में मंडल स्थल के गठन और जिले स्थल की गठन की प्रक्रिया का गठन किस प्रकार करना है उसकी चर्चा हम हमने किया।उन्होंने कहा कि सक्रिय सदस्यता अभियान को हमने सफलतापूर्वक पूरा किया है। प्रदेशभर में हमने ढ़ाई करोड़ से अधिक लोगों को भाजपा की सदस्यता दिलवाई है।


दिसंबर में होगा चुनाव

प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने कहा कि सभी मंडल स्तर और जिले स्टार तक का गठन किस प्रकार करना है हम इसकी चर्चा कर रहे हैं मुझे विश्वास है कि मंडल और जिले तक के पुनर्गठन की प्रक्रिया हम लोग तेज करेंगें। दिसंबर माह के प्रथम या दूसरे सप्ताह तक प्रदेश अध्यक्षों के चुनाव की प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी और दिसंबर माह के दूसरे सप्ताह में राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव की प्रक्रिया को सब लोग मिलकर पूरा करेंगे। हम अपने कार्यकर्ताओं के साथ बैठकर चर्चा कर रहे हैं।


संभल में सपा के उकसावे पर हुआ पथराव

प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने कहा कि सम्भल में जिस प्रकार से दुखद घटना हुई माननीय न्यायालय के आदेश पर जो टीम सर्वे करने गई थी उसपर हमला हुआ। जिस प्रकार सपा के द्वारा भड़काकर और उकसाकर पथराव करके माहौल खराब किया गया। ये निश्चित रूप से दो परिवारों के राजनीतिक वर्चस्व की लड़ाई है। गहनता से इसमें जांच हो रही है जांच रिपोर्ट आएगी तो दूध का दूध और पानी पानी हो जाएगा। निश्चित रूप से जिन्होंने माहौल खराब करने का काम किया है सरकार की संपत्ति को नुकसान पहुंचाने का कार्य किया है यूपी सरकार उनपर कार्रवाई करेगी।

Tags:    

Similar News