Lucknow News: भारत विभाजन विभीषिका दिवस पर बीबीएयू में हुआ प्रदर्शनी का आयोजन

Lucknow News: आजादी के 77 वें अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय, लखनऊ में विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस पर प्रदर्शनी का उद्घाटन कुलपति प्रो. संजय सिंह ने किया।

Update:2023-08-15 16:00 IST
Lucknow News (Photo - Social Media)

Lucknow News: आजादी के 77 वें अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय, लखनऊ की आजादी के अमृत महोत्सव समिति, 67 यूपीबटालियन और 20 यूपी गर्ल्स बटालियन एनसीसी लखनऊ के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस पर आयोजित प्रदर्शनी का उद्घाटन कुलपति प्रो. संजय सिंह ने किया।

भारत का विभाजन

भारत का विभाजन 1947 में हुआ था जब ब्रिटिश शासन के अंत में भारत को दो अलग राष्ट्रों, भारत और पाकिस्तान, में बाँट दिया गया। यह प्रक्रिया हिन्दू-मुस्लिम समस्याओं के कारण उत्पन्न हुई और लाखों लोग मौके पर दफन हो गए।

आधी रात को हुआ था विभाजन

भारत का विभाजन 14 अगस्त 1947 की आधी रात को हुआ था, जिससे भारत और पाकिस्तान के बीच दो अलग राष्ट्र बने। यह विभाजन महात्मा गांधी, पंडित नेहरू, मौलाना अबुल कलाम आजाद जैसे महान नेताओं के प्रयासों के बावजूद भी हुआ था।
भारत के बटवारे के दर्द को कभी भुलाया नहीँ जा सकता।

विभाजन विभीषिखा दिवस पर हुआ प्रदर्शनी का आयोजन

प्रदर्शनी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा 14 अगस्त 2021 को ट्वीट किया गया कि विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस 14 अगस्त को मनाया जाएगा जिसमे देश के बटवारा के दर्द को कभी भुलाया नही जा सकता है, नफरत और हिंसा की वजह से लाखो बहनों और भाइयों को विस्थापित होना पड़ा और अपनी जान तक गवानी पड़ी। ऐसे संदेश के साथ विश्वविद्यालय में लगभग 50 अधिक पोस्टर लगाए गए। जिसका निरीक्षण भी किया गया।

कौन रहा कार्यक्रम में मौजूद

इस कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ० अश्वनी कुमार सिंह, प्रो० शिल्पी वर्मा, प्रो0 आर0 पी0 सिंह, प्रो0 नवीन कुमार अरोडा, प्रो० के० एल० महावर, प्रो० एम० पी० सिंह, प्रो0 संजय कुमार, प्रो० एम० एल० मीणा, एसोसिएट एन० सी० सी० अधिकारी (कैप्ट0) डॉo राजश्री, एसोसिएट एन० सी० सी० अधिकारी डॉ० मनोज कुमार डड़वाल, डॉ० पवन कुमार चौरसिया, डॉ0 नरेन्द्र कुमार, डॉ0 सोमिपैम मौजूद थे।

पूरे विश्वविद्यालय में हुआ झंडो का वितरण

कार्यक्रम में कुलपति प्रो. संजय सिंह द्वारा झंडो का वितरण शिक्षकगण, अधिकारियों, सुरक्षा कर्मचारियों एवं छात्र / छात्राओं को किया गया।

Tags:    

Similar News