Lucknow News: कृष्णानगर में बेटे की हत्या का आरोप लगाकर परिजनों ने किया हंगामा, सड़क पर शव रखकर पुलिस से की कार्रवाई की मांग
Lucknow News: राजधानी लखनऊ के कृष्णा नगर थाना क्षेत्र में गुरुवार को विजयनगर पुलिस चौकी के सामने परिजनों ने अपने बेटे का शव रखकर जोरदार हंगामा किया। बताया जाता है कि कृष्णा नगर थाना क्षेत्र स्थित लाला खेड़ा गांव के रहने वाले सत्यप्रकाश यादव का शव उनकी कंपनी के गेट पर टंगा मिला था।;
Family kept dead body on road in krishna nagar demand action from lucknow police
Lucknow News: राजधानी लखनऊ के कृष्णा नगर थाना क्षेत्र में गुरुवार को विजयनगर पुलिस चौकी के सामने परिजनों ने अपने बेटे का शव रखकर जोरदार हंगामा किया। बताया जाता है कि कृष्णा नगर थाना क्षेत्र स्थित लाला खेड़ा गांव के रहने वाले सत्यप्रकाश यादव पारा थाना क्षेत्र में एक निजी कंपनी में प्रिंटिंग प्रेस का काम करते थे। बीते बुधवार को उनका शव कंपनी के गेट पर टंगा मिला था। मामले में परिजनों ने हत्या का आरोप लगाते हुए पुलिस से कड़ी कार्रवाई की मांग की।
कंपनी के लोगों ने परिजनों को दी थी स्वास्थ्य खराब होने की जानकारी
मिली जानकारी के अनुसार, बुधवार शाम मृतक सत्यप्रकाश यादव की कंपनी के लोगों ने फोन से सत्यप्रकाश के परिवार के लोगों को सूचना देते हुए बताया था कि सत्यप्रकाश की तबीयत ज्यादा खराब है। स्वास्थ्य खराब होने की सूचना पर जब सत्यप्रकाश के परिवार के लोग कंपनी के कार्यालय पर पहुंचे तो वहां गेट के पास अंगौछे से सत्यप्रकाश का शव लटकता हुआ मिला। मौके पर परिजनों ने शव को उतार कर हंगामा भी किया लेकिन कंपनी के लोगों ने कहासुनी के बाद परिजनों को वहां से हटा दिया।
मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला शांत कराकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा शव
मामला बिगड़ते देख इसकी सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने कंपनी के बाहर हो रहे हंगामें को खत्म कराया और दोनों पक्षों को समझाबुझा कर शांत किया। मौके पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसके पंचनामा की कार्रवाई पूरी करने के बाद पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। जिसके बाद गुरुवार सुबह परिजन पोस्टमार्टम के बाद शव लेकर अपने घर चले गए।
परिजनों ने सड़क पर शव रखकर किया हंगामा
गुरुवार को परिजन पुलिसिया कार्रवाई से संतुष्ट न होने के चलते मृतक का शव लेकर विजयनगर पुलिस चौकी के सामने पहुंचे और प्रदर्शन शुरू कर दिया। हंगामे की सूचना पर पुलिस अफसरों के साथ पहुंचा पुलिस महकमा परिजनों को शांत कराने में जुट गया। काफी लंबे समय तक चले प्रयासों के बाद परिजन माने और शव को पुलिस के हाथों सुपुर्द कर दिया। इस मामले में कृष्णा नगर थाना प्रभारी का कहना है कि घटना को गंभीरता से लेते हुए परिवार के सदस्यों से तहरीर लेते हुए आवश्यक वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।