Lucknow Crime: जमीन विवाद में मारपीट के बाद घायल पूर्व होमगार्ड की मौत, प्रदर्शन

Lucknow News: जमीनी विवाद के बाद हुई मारपीट में घायल पूर्व होमगार्ड गंगा शरण गिरी उर्फ मुन्ना (65) की इलाज के दौरान अस्पताल में मौत हो गई। सोमवार को उनका शव गांव पहुंचा।;

Report :  Santosh Tiwari
Update:2024-12-16 22:01 IST

Lucknow Crime ( Pic- Newstrack)

Lucknow Crime: राजधानी लखनऊ के महिगवां थाना क्षेत्र स्थित सोनवा गांव में जमीनी विवाद के बाद हुई मारपीट में घायल पूर्व होमगार्ड गंगा शरण गिरी उर्फ मुन्ना (65) की इलाज के दौरान अस्पताल में मौत हो गई। सोमवार को उनका शव गांव पहुंचा। इसके बाद आक्रोशित परिजनों ने एंबुलेंस रोककर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया। परिवार के लोगों ने पुलिस पर मिलीभगत का आरोप लगाते हुए हंगामा किया। सूचना के बाद मौके पर पहुंची फोर्स ने किसी तरह लोगों को समझा बुझाकर शांत कराया। इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।

सरकारी जमीन को लेकर ग्राम प्रधान से था विवाद

सोनवा गांव के कुएं के पास एक सरकारी जमीन को लेकर गांव के प्रधान अशोक कुमार गिरि और मृतक के बीच विवाद चल रहा था। आरोप है कि बीते 30 नवंबर को ग्राम प्रधान लाठी डंडों से लैस होकर अपने कई साथियों के साथ पहुंचा और उसने मृतक के घर में घुसकर जमकर मारपीट की। इसमें गंगा शरण के साथ ही कई अन्य लोग भी घायल हो गए। इसके बाद से उनका इलाज चल रहा था। इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया। सोमवार को जब शव गांव पहुंचा तो परिजनों समेत अन्य लोगों ने आरोपियों पर कार्रवाई की मांग को लेकर प्रदर्शन शुरू कर दिया इसके बाद पुलिस के साथ ही पीएसी जवान भी मौके पर पहुंचे।

चौकी इंचार्ज पर मिली भगत के आरोप परिजन बोले-चौकी इंचार्ज प्रधान से मिला

प्रदर्शन कर रहे लोगों ने महिगवां थाना के पहाड़पुर चौकी इंचार्ज राहुल तिवारी पर आरोपियों से मिलीभगत का आरोप लगाया है। लोगों का यह भी कहना है कि उन्होंने प्रधान से मोटी रकम लेकर उसे भागने में मदद की है। लोगों ने विवादित जमीन पर हुए निर्माण को ध्वस्त करने और आरोपियों पर सख्त से सख्त कार्रवाई करने की मांग की है। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है।

Tags:    

Similar News