Lucknow: बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार के खिलाफ हिंदूवादी संगठनों का प्रदर्शन, घुसपैठियों पर कार्यवाई की मांग
Lucknow News: हिंदू महासभा के शिशिर चतुर्वेदी ने कहा कि बांग्लादेश में हिंदुओं के घर जलाए जा रहे हैं। बहन बेटियों के साथ लूट की घटना सामने आ रही है।;
Lucknow News: बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ हिंदूवादी संगठनों ने जमकर प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने बांग्लादेशी घुसपैठियों पर कार्यवाई करने की मांग को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम संबोधित ज्ञापन पुलिस अफसरों को सौंपा। हाथों में बैनर-पोस्टर लेकर प्रदर्शन कर रहे लोगों ने जमकर नारेबाजी की।
हिंदूवादी संगठनों ने किया प्रदर्शन
राजधानी के हजरतगंज क्षेत्र में बुधवार को हिंदू युवा वाहिनी, अखिल भारतीय हिंदू महासभा जैसे कई हिंदूवादी संगठन के कार्यकर्ता एकत्रित हुए। बांग्लादेश में हिंदुओं की स्थिति को लेकर उन्होंने जोरदार प्रदर्शन किया। मुस्लिम कट्टरपंथी होश में आओ जैसे कई नारे लगाए। प्रदर्शनकारियों ने बांग्लादेश से जुड़ी मांगों को लेकर ज्ञापन भी सौंपा।
पलायन पर मजूबर हैं बांग्लादेशी हिंदू
हिंदू महासभा के शिशिर चतुर्वेदी ने कहा कि बांग्लादेश में हिंदुओं के घर जलाए जा रहे हैं। बहन बेटियों के साथ लूट की घटना सामने आ रही है। हिंदुओं को धर्मांतरण और पलायन के लिए मजबूर किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि हमारी मांग है कि केंद्र सरकार को इस मामले में सख्ती दिखाते हुए कड़ी से कड़ी कार्यवाई करनी चाहिए। उपद्रवियों पर जल्द कदम उठाने चाहिए। सरकार को हिंदुओं की सुरक्षा को प्राथमिकता पर रखते हुए कदम उठाने चाहिए।
हिंदूवादी संगठनों की मुख्य मांगे
हिंदूवादी संगठनों ने पुलिस अफसरों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम संबोधित ज्ञापन सौंपा। उन्होंने पत्र में बांग्लादेश में रह रहे हिंदुओं की स्थिति पर कई मांगें उठाई हैं। बांग्लादेश में आतंक फैलाने वालों पर कार्यवाई करने की मांग की है। इसके अलावा संगठनों ने जिहादी मुसलमान को बांग्लादेश मे कार्यवाई करने की मांग भी की है। देश में घुस रहे बांग्लादेशी घुसपैठियों पर कार्यवाई करने की मांग करते हुए संगठनों ने ज्ञापन दिया है।