Lucknow University: 30 जनवरी से होगा इंटर हॉस्टल फेस्ट, सात दिनों तक चलेगा उत्सव
Lucknow University: लखनऊ विश्वविद्यालय में 30 जनवरी से इंटर हॉस्टल फेस्ट होने जा रहा है। इस अंतर छात्रावास प्रतियोगिता उत्सव-2024 में साहित्य, सांस्कृतिक व खेलकूद की विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताएं होंगी। यह सात दिवसीय इंटर हॉस्टल फेस्ट 30 जनवरी से 7 फरवरी तक हबीबुल्ला छात्रावास के प्रांगण में आयोजित होगा।;
Lucknow University: लखनऊ विश्वविद्यालय में 30 जनवरी से इंटर हॉस्टल फेस्ट होने जा रहा है। इस अंतर छात्रावास प्रतियोगिता उत्सव-2024 में साहित्य, सांस्कृतिक व खेलकूद की विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताएं होंगी। यह सात दिवसीय इंटर हॉस्टल फेस्ट 30 जनवरी से 7 फरवरी तक हबीबुल्ला छात्रावास के प्रांगण में आयोजित होगा।
तीन वर्गों में बांटे गए कार्यक्रम
लखनऊ विश्वविद्यलय के प्रवक्ता प्रो. दुर्गेश श्रीवास्तव ने बताया कि मुख्य अभिरक्षक प्रो. अनूप सिंह इस अंतर छात्रावास प्रतियोगिता उत्सव-2024 के संयोजक होंगे। इस उत्सव में होने वाली प्रतियोगिताओं को तीन वर्गों में बांटा गया है। कार्यक्रम में साहित्यिक, सांस्कृतिक और खेलकूद प्रतियोगिताएं होंगी। उत्सव में वाद-विवाद, क्विज, जस्ट ए मिनट पोस्टर और कविता पाठ जैसी साहित्यिक प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा।
आउटडोर और इनडोर गेम्स होंगे
इस सात दिवसीय इंटर हॉस्टल फेस्ट में आउटडोर और इनडोर दोनों तरह के खेल आयोजित होंगे। यहां मुख्य रुप से वालीबॉल, बैडमिंटन, टग ऑफ वार, क्रिकेट, रिलेरेस, कैरम, चेस, टेबल टेनिस जैसे कई खेलों का आयोजन किया जाएगा। इस प्रतियोगिता में लखनऊ विश्वविद्यालय के सभी छात्रावास प्रतिभाग करेंगे। पिछले साल अंतर छात्रावास प्रतियोगिता उत्सव-2023 में सर्वश्रेष्ठ पुरुष छात्रावास का खिताब हबीबुल्ला हॉल ने जीता था। वहीं सर्वश्रेष्ठ महिला छात्रावास का खिताब कैलाश हॉल ने जीता था।
नाटक और मुशायरा भी होगा
विश्वविद्यालय के प्रवक्ता दुर्गेश श्रीवीस्तव के मुताबिक अंतर छात्रावास प्रतियोगिता उत्सव-2024 में साहित्य, सांस्कृतिक व खेलकूद से संबंधित प्रतियोगिताएं होंगी। सांस्कृतिक कार्यक्रमों में एकल और सामूहिक नृत्य व गायन की प्रतियोगिताएं होंगी। इस अंतर छात्रावास प्रतियोगिता में नाटक, मुशायरा और रंगोली प्रतियोगिता भी आयोजित होंगे।
7 फरवरी को होगा फेस्ट का समापन
लखनऊ विश्वविद्यालय में 30 जनवरी से होने जा रही अंतर छात्रावास प्रतियोगिता उत्सव-2024 का समापन सात फरवरी को परिसर स्थित मालवीय सभागार में होना तय किया गया है। इस अवसर पर इंटर हॉस्टल फेस्ट के विजेताओं को सम्मानित किया जाएगा। सभी प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कृत किया जाएगा।