Lucknow News: सेक्स, बदला, दुश्चरित्रता में डूबी दो दोस्तों की हत्या की कहानी का सामने आया रोंगटे खड़े कर देने वाला खौफनाक सच
Kakori Double Murder Case:;
Lucknow News: काकोरी में बीते दिनों दो दोस्तों की हत्या से पूरा इलाका सन्न है। वहीं पुलिस ने इस मामले में लखीमपुर जिले में तैनात एक सिपाही को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के इस सिपाही का साथ उसकी पत्नी और दो दोस्त भी इस घटना में शामिल बताए जा रहे हैं। जिन्हें पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
बता दें कि काकोरी इलाके में शुक्रवार देर रात दो दोस्तों मनोज और रोहित की गला रेतकर और हाथ की नस काटकर हत्या कर दी गई थी। इस मामले में युवक के परिजनों शव सड़क पर रखकर हंगामा किया था। जिसके बाद पुलिस ने पूरे ही मामले का जल्द खुलासा करने का भरोसा दिया था। इसी के चलते पुलिस ने हत्यारोपी सिपाही, पत्नी और दो दोस्तों को हिरासत में लिया गया।
प्रेम प्रसंग के चलते हुई हत्या
पुलिस के मुताबिक काकोरी के पानखेड़ा के रहने वाले मनोज का लंबे समय से एक युवती से प्रेम प्रसंग चल रहा था। करीब डेढ़ साल पहले उस लड़की की शादी काकोरी के पुरैना गांव में 2018 बैच के सिपाही से हो गई थी। पुलिस की मानें तो शादी के बावजूद भी मनोज और उस युवती की बातचीत नहीं बंद हुई। सिपाही पति को जब पत्नी के पर शक हुआ तो उसने छानबीन शुरू कर दी। जिसके बाद सिपाही को पत्नी के अवैध संबंधों की जानकारी लगी तो वह बदला लेने की फिराक में घूमने लगा। सिपाही लखीमपुर खीरी में तैनात बताया जा रहा है।
चापड़ से मारकर की हत्या
वहीं पुलिस की पूछताछ में सामने आया है कि सिपाही ने पत्नी से मोबाइल के जरिए मनोज को बहाने से बुलाया। जिसके बाद मनोज अपने दोस्त रोहित के साथ उस जगह पर पहुंचा। इसी दौरान सिपाही ने दो दोस्तों के साथ मिलकर मनोज पर हमला कर दिया। बताया जा रहा है कि उसके गले पर चापड़ से कई वार किए। तो वहीं रोहित की गर्दन पर केवल एक वार किया। जिससे दोनों की मौत हो गई।
क्या कहना है परिजनों का
वहीं, मनोज के पिता रामनरेश का कहना है कि वह दोस्त के घर दावत की बात कहकर निकला था फिर थोड़ी देर बाद उसकी हत्या की सूचना मिली। तो वहीं रोहित के पिता का कहना है कि रोहित और मनोज राजपूत आपस में दोस्त थे। उन्होंने बताया कि बेटा बर्थडे पार्टी में जाने की बात कहकर शाम को निकले थे। यह नहीं बताया कि कहां-किसके पास जा रहा है। वहीं इस हत्याकांड से दोनों परिवारों में दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।