Lucknow News: लखनऊ पुलिस की शर्मनाक करतूत! 'साहब को चाहिए फ्री में नारियल पानी... नहीं दिया तो कर दी दुकानदार की पिटाई'

Lucknow News: गुडंबा थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली छुईया पुरवा चौकी के चौकी इंचार्ज ने क्षेत्र में लगी एक नारियल पानी की दुकान से फ्री में नारियल मांगा। मुफ्त में नारियल देने से मना करने पर चौकी इंचार्ज ने गरीब दुकानदार को बुलाया और उसकी पिटाई कर दी।;

Update:2025-03-24 21:06 IST

A sub inspector of lucknow police beat up shopkeeper for not giving coconut water in free

Lucknow News: लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट में तैनात पुलिसकर्मियों की ओर से वर्दी की आड़ में आम लोगों के साथ बदसलूकी व अभद्रता से जुड़े अनेकों मामले सामने आते हैं। इसी पुलिसिया हनक से जुड़ा एक मामला लखनऊ के गुडंबा थाना क्षेत्र से सामने आया। मिली जानकारी के गुडंबा थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली छुईया पुरवा चौकी के चौकी इंचार्ज ने क्षेत्र में लगी एक नारियल पानी की दुकान से फ्री में नारियल मांगा। बताया जाता है कि मुफ्त में नारियल देने से मना करने पर चौकी इंचार्ज ने गरीब दुकानदार को बुलाया और उसकी पिटाई कर दी।

दुकानदार का आरोप- 'थप्पड़ मारकर पूछा अपना परिचय'

पीड़ित दुकानदार ने जानकारी देते हुए बताया कि छुईया पुरवा चौकी के चौकी इंचार्ज राम गोपाल यादव की ओर से फ्री में नारियल पानी मंगाया गया था। फ्री में नारियल पानी देने से इनकार करने पर चौकी इंचार्ज ने कहा कि मुझे जानते हो। इस बात पर जब पीड़ित दुकानदार ने पहचान होने से मना किया तो थप्पड़ पर कर फिर पूछा मुझे जानते हों। पीड़ित के अनुसार, इसी प्रकार 3 से 4 बार थप्पड़ मार कर उन्होंने अपनी पहचान पूछी। पीड़ित ने बताया कि बात में नेमप्लेट पर उनका नाम देखने के बाद बताया कि हां जानते हैं, तब भी चौकी इंचार्ज ने थप्पड़ मारा।

पीड़ित बोला- 'दूसरे की दुकान होने पर नहीं दिया था नारियल पानी'

इस मामले पर पीड़ित ने बताया कि जब चौकी इंचार्ज ने फ्री में नारियल पानी मंगाया था, तब वह उस दुकान मालिक के स्थान पर बैठा हुआ था। उसका कहना है कि वह दूसरे की दुकान पर था, इसी वजह से उसने फ्री में चौकी इंचार्ज को नारियल पानी नहीं दिया। इस बात को चौकी इंचार्ज को बताया भी गया, बावजूद इसके उन्होंने पिटाई की। वहीं, इस मामले को लेकर गुडंबा थाने के प्रभारी निरीक्षक का कहना है कि मामला संज्ञान में आया है। वायरल हो रहे पीड़ित के वीडियो की जांच करते हुए पड़ताल की जा रही है। आरोप सही पाए जाने और आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इस घटना ने एक बार फिर लखनऊ पुलिस की कार्यशैली ओर सवाल खड़े कर दिए हैं।

Tags:    

Similar News