Lucknow News: 'सुबह सो कर उठा तो पत्नी मिली गायब... देर शाम सरसों के खेत में मिला शव', लखनऊ के गोसाईगंज में महिला की हत्या से दहला इलाका

Lucknow News: गोसाईंगंज के सलौली गांव में सरसों के खेत में एक महिला का शव मिलने से हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर मामले की जांच के लिए टीमों का गठन किया गया है।;

Update:2025-03-25 20:49 IST

Woman murdered in Gosaiganj Lucknow body found in mustard field

Lucknow News: लखनऊ के गोसाईगंज थाना क्षेत्र में मंगलवार शाम एक बड़ी हत्या की वारदात सामने आई। गोसाईंगंज के सलौली गांव में सरसों के खेत में एक महिला का शव मिलने से हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर मामले की जांच के लिए टीमों का गठन किया गया है। मौजूदा हालातों को देखते हुए गांव में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। बताया जाता है कि महिला सोमवार आधी रात से अपने घर से लापता थी, जिसे लेकर महिला ने पति ने गोसाईगंज थाने में मंगलवार को गुमशुदगी दर्ज कराई थी।

25 सालों से आने पति के साथ झोपड़ी में रह रही थी महिला

शुरुआती जांच पड़ताल में महिला की पहचान सलौली गांव की रहने वाली 55 वर्षीय सुशीला रावत के रूप में हुई है। बताया जाता है कि महिला करीब 25 वर्षों से अपने पति गुड्डू के साथ परिवार संग रह रही थी। DCP साउथ निपुण अग्रवाल ने मामले पर जानकारी देते हुए बताया कि मृतका के पति गुड्डू ने पुलिस को बताया कि मंगलवार सुबह सो कर उठा तो पत्नी सुशीला गायब मिली। जिसके बाद आस पास गांव में काफी खोजबीन की गई। कई प्रयासों के बाद भी जब वह नहीं मिली तो के पुलिस से शिकायत करते हुए थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई थी।

गांव के बाहर खेत में मिला शव, शुरुआती जांच में रंजिश की बात आ रही सामने

DCP ने बताया कि गुमशुदगी दर्ज होने के बाद महिला की तलाश की जा रही थी, तभी मंगलवार शाम खेत में महिला का शव मिलने की जानकारी मिली। इस घटना की गंभीरता को देखते हुए गांव में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। इसके साथ ही पुलिस टीमें घटनास्थल के आसपास के क्षेत्र में पूछताछ करने के साथ साथ सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। उन्होंने बताया कि शुरुआती जांच में रंजिश के चलते हत्या करने की बात सामने आ रही है। हालांकि, पुलिस टीमें इस पूरे मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है।

Tags:    

Similar News