Lucknow News: लखनऊ में दोहराया पेशाब कांड! कमर्शियल मीटर के लिए पावर हाउस पहुंचे उपभोक्ता को कमरा बंद करके मारा, पीड़ित बोला- 'मेरे ऊपर की पेशाब करने की कोशिश'
Lucknow News: इस दौरान पीड़ित उपभोक्ता के गले में तार फंसाकर उसे जान से मारने का प्रयास भी किया गया। पीड़ित का कहना है कि पावर हाउस में तैनात JE ने पीड़ित के ऊपर पेशाब करने का प्रयास भी किया।;
Lucknow News
Lucknow News: राजधानी लखनऊ में बीते दिनों के विभूतिखंड थाने में वकीलों और पुलिस के बीच हुए विवाद में पेशाब कांड का मामला सामने आया था। इस प्रकरण में वकीलों पर पुलिस की ओर से पेशाब करने के आरोप लगे थे। इसी विवाद के बाद अब एक बार फिर पेशाब कांड का मामला सामने आया। बताया जाता है कि इस गोमती नगर विस्तार थाना क्षेत्र के अंतर्गत चिनहट डिवीजन के सेक्टर-5 पावर हाउस में बिजली मीटर से जुड़ी समस्या को लेकर पहुंचे उपभोक्ता के साथ बिजली विभाग के अफसर समेत अन्य कर्मचारियों ने जमकर मारपीट की।
इस दौरान पीड़ित उपभोक्ता के गले में तार फंसाकर उसे जान से मारने का प्रयास भी किया गया। पीड़ित का कहना है कि पावर हाउस में तैनात JE ने पीड़ित के ऊपर पेशाब करने का प्रयास भी किया। पेशाब कांड से जुड़ा ये मामला सामने आने के बाद बिजली विभाग से लेकर पुलिस महकमे और प्रशासनिक अफसरों में हड़कंप मच गया है।
दुकान के कमर्शियल मीटर के लिए पावर हाउस पहुंचा था उपभोक्ता
उपभोक्ता मनु मिश्रा ने बताया कि कमला मार्केट में डेढ़ महिला पहले उन्होंने एक दुकान रेंट पर ली थी। उनका कहना है कि 2 माह पहले कॉमर्शियल मीटर का फॉर्म भरने के बाद भी मीटर नहीं लगाया गया। कई बार भागदौड़ की गई लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। लिहाजा, मंगलवार देर शाम वे अपने साथ परिवार के दो सदस्यों को लेकर कॉमर्शियल मीटर की समस्या को लेकर पावर हाउस पहुंचे। जहां कर्मचारियों ने साथ आए दोनों लोगों को बाहर भेज कर दरवाजा बंद कर दिया और मारपीट करने लगे। इस दौरान मौके पर मौजूद JE समेत अन्य लोगों ने पीड़ित का मोबाइल छीन लिया और पावर हाउस में लगे सभी कैमरे बंद कर दिए। जिसके बाद पीड़ित से जमकर मारपीट की गई।
गले में तार फंसा कर की जान से मारने की कोशिश, बेहोशी के दौरान पेशाब करने का लगा आरोप
पीड़ित उपभोक्ता मनु मिश्रा ने इस मामले पर जानकारी देते हुए बताया कि बिजली विभाग के अवर अभियंता नमो नारायण ने पहले को सिर पर तमंचा लगाकर धमकी दी। फिर बाद में कर्मचारियों के साथ मिलकर मारपीट शुरू कर दी। इतना ही नहीं, JE ने गले में तार बांधकर जान से मारने की कोशिश भी की। पीड़ित के अनुसार, बेहरमी से हुई मारपीट से पीड़ित बेहोश हो गया, इस दौरान JE ने मुह में पेशाब भी करने का प्रयास किया। तब तक डायल 112 पुलिस आ गई और उसे बचा लिया। उपभोक्ता पर जानलेवा हमले के बाद बिजली विभाग में हड़कंप मचा हुआ। बताया जा रहा है जल्द ही इस मामले को लेकर JE पर बड़ी कार्रवाई हो सकती है।
पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा, जांच में जुटे पुलिसकर्मी
इस मामले को लेकर गोमतीनगर विस्तार थाने के इंस्पेक्टर ने जानकारी देते हुए बताया कि पीड़ित की तहरीर के आधार पर JE समेत अन्य बिजली विभाग के कर्मचारियों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। पूर्व में भी इनके खिलाफ मारपीट के मामले आ चुके हैं। पुलिस टीम मामले की जांच कर रही है।