रामजी लाल सुमन के आवास पर पथराव सरकार की साजिश.., डिंपल यादव ने साधा निशाना
Dimple Yadav: सपा सांसद रामजी लाल सुमन के घर पर पथराव की घटना को लेकर सांसद डिंपल यादव ने सरकार पर निशाना साधा है। सपा सांसद डिंपल यादव ने इसे सरकार की साजिश करार दिया है।;
dimple yadav
Dimple Yadav: समाजवादी पार्टी के राज्यसभा सांसद रामजी लाल सुमन के सदन में राणा सांगा पर दिये गये बयान को लेकर सियासत का तापमान बढ़ गया है। बुधवार को करणी सेना के कार्यकर्ता सपा सांसद के आवास पर पहुंच गये और हंगामा शुरू कर दिया। पुलिस के साथ कार्यकर्ताओं की झड़प भी हुई। इस दौरान मौके पर जमकर पथराव भी हुआ। पथराव की घटना में इंस्पेक्टर समेत कई पुलिसकर्मी घायल हो गये। मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गयी है। वहीं सपा सांसद रामजी लाल सुमन के घर पर पथराव की घटना को लेकर सांसद डिंपल यादव ने सरकार पर निशाना साधा है।
सपा सांसद डिंपल यादव ने इसे सरकार की साजिश करार दिया है। रामजी लाल सुमन के आवास के बाहर तोड़फोड़ और पथराव पर बोलते हुए डिंपल यादव ने कहा कि कहीं न कहीं यह सरकार के द्वारा कराया गया कृत्य है। उन्होंने यूपी में कानून व्यवस्था पर सरकार को घेराव करते हुए कहा कि अगर उत्तर प्रदेश की स्थिति को देखा जाए। तो यहां जगह-जगह बम फट रहे हैं।
राज्य में महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं। राज्य में कानून व्यवस्था बनाये रखने की जिम्मेदारी सरकार की होती है। लेकिन अगर यूपी में लगातार अपराध की घटनाएं हो रही हैं। तो फिर यह बेहद दुर्भाग्यूपूर्ण है। सरकार को अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करनी चाहिए। युवा पीढ़ी को क्या संदेश दिया जा रहा है।
ध्यान भटकाने की करते हैं बातें
सांसद डिंपल यादव ने योगी सरकार पर वार करते हुए कहा कि यूपी में उत्पीड़न और बलात्कार की घटनाओं में लगातार वृद्धि हो रही है। इस गंभीर आपराधिक घटनाओं पर सरकार ऐसी कोई भी कार्रवाई नहीं कर रही है। जिससे कि हालात नियंत्रण में हो सके। उन्होंने कहा कि सरकार के विकास के बजाय ये लोग केवल ध्यान भटकाने वाली बातें करते हैं। लाखों-करोड़ों रुपए के समझौतों पर हस्ताक्षर तो हो रहे हैं। लेकिन एक ही धरातल पर नजर नहीं आ रहे हैं।
सांसद रामजी लाल सुमन के बयान के बाद भड़की सियासत
समाजवादी पार्टी के सांसद रामजी लाल सुमन ने सदन में कहा था कि भाजपा वालों का यह तकियाकलाम हो गया है कि मुसलमानों में बाबर का डीएनए है। अगर मुसलमानों में बाबर का डीएनए है तो फिर हिंदुओं में किसका डीएनए है? बाबर को भारत कौन लाया? भारत में इब्राहिम लोदी को हराने के लिए बाबर को राणा सांगा लाया था। तो अगर मुसलमान बाबर की औलाद हैं तो फिर तुम (हिंदू) गद्दार राणा सांगा की औलाद हो।