Lucknow News: लखनऊ में पेंशनरों का विरोध-प्रदर्शन: 78 लाख पेंशनरों में बढ़ा रोष: न्यूनतम पेंशन में वृद्धि की उठाई मांग, देश व्यापी आंदोलन की दी चेतावनी

प्रदर्शन कर रहे पेंशनरों ने बताया कि सरकार द्वारा बार-बार झूठे आश्वासन दिए जा रहे हैं, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है। अपनी मांगों को लेकर आज पेंशनरों ने कर्मचारी भविष्य निधि संगठन के गोमती नगर स्थित कार्यालय पर विरोध प्रदर्शन किया।;

Update:2025-03-25 18:44 IST

Lucknow News: Photo-Social Media

Lucknow Today News: कर्मचारी पेंशन योजना-1995 के तहत न्यूनतम पेंशन में बढ़ोतरी ना होने से देश भर के 78 लाख पेंशनरों में गहरा रोष उत्पन्न हो गया है। जहां एक ओर सांसदों और विधायकों के वेतन भत्ते और पेंशन में मनचाही वृद्धि पर सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनों एकमत हैं। तो वहीं दूसरी ओर कर्मचारी पेंशन योजना-1995 पेंशनर्स आठ वर्षों से न्यूनतम पेंशन 7500 रुपये प्रति माह, महंगाई भत्ता और मुफ्त चिकित्सा सुविधा की मांग को लेकर संघर्ष कर रहे हैं। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने कहा कि पेंशनरों का यह संघर्ष सड़क से लेकर संसद तक जारी है।

सरकार के झूठे आश्वासनों से परेशान पेंशनर, अब दिल्ली में होगा प्रदर्शन

प्रदर्शन कर रहे पेंशनरों ने बताया कि सरकार द्वारा बार-बार झूठे आश्वासन दिए जा रहे हैं, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है। अपनी मांगों को लेकर आज पेंशनरों ने कर्मचारी भविष्य निधि संगठन के गोमती नगर स्थित कार्यालय पर विरोध प्रदर्शन किया। वहीं इस मौके पर प्रदर्शनकारियों ने सरकार को चेतावनी दी कि अगर उनकी मांगें शीघ्र नहीं मानी जातीं, तो वह मजबूर होकर दिल्ली और देश के अन्य हिस्सों में व्यापक प्रदर्शन करेंगे, जिसकी जिम्मेदारी पूरी तरह से सरकार की होगी।

आयुक्त को सौंपा ज्ञापन

प्रदर्शन के दौरान पेंशनरों ने केंद्रीय श्रम मंत्री मनसुख मांडवीया के नाम एक ज्ञापन आयुक्त नवीन कनौजिया को सौंपा। ज्ञापन में पेंशनरों ने अपनी समस्याओं के बारे में विस्तार से बताया है। तो वहीं इस दौरान आयुक्त ने पेंशनरों के हालात से भली-भांति परिचित होने की बात कही और आश्वासन दिया कि वह यह ज्ञापन अपनी संस्तुति के साथ श्रम मंत्री को भेजेंगे।

बड़ी संख्या में रहे लोग

प्रदर्शन स्थल पर आयोजित सभा को राष्ट्रीय सचिव राजीव भटनागर, प्रांतीय महामंत्री राजशेखर नागर,आर एन द्विवेदी, संगठन मंत्री पीके श्रीवास्तव, केएस तिवारी, मुख्य समन्वयक उमाकांत सिंह बिसेन, मीडिया प्रभारी सुभाष चौबे, कोषाध्यक्ष दिलीप पांडे, नासिर अली, जय राम वर्मा, हरिशंकर गुप्ता, के बहल, विजय सिंह, एस के त्यागी, सतीश अग्निहोत्री, नरेश राय, अरविंद श्रीवास्तव महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्ष गीता वर्मा और महामंत्री सुनीता सोनकर, अखिलेश दयाल एवं लक्ष्मी आदि ने संबोधित किया।

Tags:    

Similar News