Lucknow News: अवध बार एसोसिएशन की इमरजेंसी बैठक: जस्टिस यशवंत वर्मा के स्थानांतरण पर विरोध, 28 मार्च को न्यायिक कार्य बंद

राजधानी में अवध बार एसोसिएशन की ओर से उच्च न्यायालय लखनऊ बेंच में एक आपातकालीन बैठक बुलाई, जिसकी अध्यक्षता एसोसिएशन के अध्यक्ष आरडी शाही ने की।;

Update:2025-03-25 20:10 IST

Lucknow News: Photo-Social Media

Lucknow Today News: राजधानी में अवध बार एसोसिएशन की ओर से उच्च न्यायालय लखनऊ बेंच में एक आपातकालीन बैठक बुलाई, जिसकी अध्यक्षता एसोसिएशन के अध्यक्ष आरडी शाही ने की। इस बैठक का मुख्य उद्देश्य न्यायमूर्ति यशवंत वर्मा पर लगाए गए आरोपों और उनके बाद किए गए स्थानांतरण पर चर्चा करना रहा।

अवध बार एसोसिएशन ने की जांच की मांग

बता दें कि इस बैठक में निर्णय लिया गया कि यदि किसी न्यायधीश पर आरोप लगाए जाते हैं, तो पहले उनकी निष्पक्ष जांच होनी चाहिए। इसके बाद ही किसी प्रकार की कार्यवाही की जानी चाहिए। ना कि बिना जांच के उनका स्थानांतरण किया जाए। अवध बार एसोसिएशन की ओर से स्पष्ट रूप से कहा कि यह समस्या का समाधान नहीं है, बल्कि इससे समस्या और बढ़ सकती है।

28 मार्च को न्यायिक कार्य से विरत रहेंगे सदस्य

अवध बार एसोसिएशन ने यह भी घोषणा की कि 28 मार्च, 2025 को एसोसिएशन के सभी सदस्य न्यायिक कार्य से विरत रहेंगे। यदि न्यायमूर्ति यशवंत वर्मा का स्थानांतरण वापस नहीं लिया गया, तो एसोसिएशन के सदस्य आंदोलन भी करेंगे। अवध बार एसोसिएशनका मानना है कि बिना उचित जांच के इस तरह के स्थानांतरण से न्यायिक प्रक्रिया में असंतुलन आ सकता है।

इस बैठक में मुख्य रूप से अवध बार एसोसिएशन के महामंत्री मनोज द्विवेदी, उपाध्यक्ष राम उजागिर पांडे, उपाध्यक्ष मध्य प्रतिभान यादव, उपाध्यक्ष मध्य आशीष मिश्रा, उपाध्यक्ष कनिष्ठ गणेश मिश्रा, जॉइंट सेक्रेटरी देवकीनंदन पांडे, जॉइंट सेक्रेटरी ज्ञान सागर गुप्ता, जॉइंट सेक्रेटरी अम्बरीष द्विवेदी, कोषाध्यक्ष सुधाकर मिश्रा, वरिष्ठ कार्यकारिणी डीपी सिंह, वरिष्ठ कार्यकारिणी आनंद अवस्थी, वरिष्ठ कार्यकारिणी ऐ.पी. शुक्ला, वरिष्ठ कार्यकारिणी मनोज साहू, कनिष्ठ कार्यकारिणी अंकित कुमार यादव, कनिष्ठ कार्यकारिणी अखिलेशा नंद पांडे, कनिष्ठ कार्यकारिणी नेहा सिंह, कनिष्ठ कार्यकारिणी अंशुमान पांडे, कनिष्ठ कार्यकारिणी कमलेश गुप्ता, कनिष्ठ कार्यकारिणी शोभा राजपूत, आदि लोग उपस्थित रहे।

Tags:    

Similar News