Lucknow News: मारपीट करने से रोकने पर महिला की गोली मारकर हत्या का मामला, पुलिस ने 5 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार
Lucknow News: पुलिस ने मंगलवार को खुलासा करते हुए कार्तिकेय दीक्षित उर्फ अंगा, अमन गुप्ता, संदीप सिंह चौहान, मोहित मिश्रा और पुनीत मिश्रा नाम के 5 शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया।;
Lucknow News (Image From Social Media)
Lucknow News: सैरपुर थाना क्षेत्र में बीते 22 मार्च की देर रात बृजधाम कालोनी ग्राम अहलादपुर में हॉस्टल के लड़कों के बीच आपसी विवाद हो रहा था। उसी दौरान छत पर पति के साथ टहल रही सारिका श्रीवास्तव ने युवकों को मारपीट करने से मना करते हुए पुलिस को सूचना देने की बात कही। जिसके बाद नाराज होकर युवकों ने महिला को गोली मार दी और महिला की मौत हो गई। इस मामले में पुलिस ने मंगलवार को खुलासा करते हुए कार्तिकेय दीक्षित उर्फ अंगा, अमन गुप्ता, संदीप सिंह चौहान, मोहित मिश्रा और पुनीत मिश्रा नाम के 5 शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया। पुलिस टीम ने बताया कि इस घटना में शामिल मुख्य अभियुक्त अभी फरार है, जिसकी तलाश की जा रही है।
वर्चस्व के लिए मारपीट का प्लान, लड़कों को इकट्ठा करके पहुंचे थे हॉस्टल
पुलिस टीम ने जानकारी देते हुए बताया कि ये वर्चस्व के चलते इस पूरी मारपीट का प्लान बनाया गया था। बताया जाता है कि इस घटना के मुख्य 2 अभियुक्त पुनीत व चिंगू उर्फ अजय उर्फ शिवांशु का पढ़ाई के दौरान अरुन कुमार और अंकित समेत कुछ लड़कों से विवाद हुआ था। 22 मार्च की देर रात सभी लोग पार्टी के दौरान नशे में धुत थे, तभी अरुन कुमार व उसके साथियों को मारने का प्लान बनाया। जानकारी करने और पता चला कि अरुण अपने दोस्तों के साथ सैरपुर थाना क्षेत्र के बृजधाम कॉलोनी स्थित नायक हॉस्टल में रहता है। जानकारी मिलने और सभी लड़कों को इकट्ठा किया और हॉस्टल के बाहर पहुंचे।
हॉस्टल में नहीं मिले अरुण और भरत तो तीसरे के साथ की मारपीट
अभियुक्तों ने बताया कि हॉस्टल में घुसते ही सभी ने अरुण व उसके दोस्तों को खोजना शुरू किया लेकिन अरुण नहीं मिला। तभी अरुण का एक साथी अंकित मिला, जिसे मारपीट करके अरुण का पता पूछा गया। इसी दौरान सभी साथी हॉस्टल के दूसरे फ्लोर पर पहुंचे और वहां भी अरुण नहीं मिला। आरोपियों ने बताया कि सेकंड फ्लोर पर एक छात्र ने विरोध किया तो उसकी मौके पर ही जमकर पिटाई कर दी। पुलिस ने बताया कि युवक को पीटते हुए सभी आरोपी सीढ़ियों से घसीटकर नीचे ला रहे थे, उसकी दौरान सामने रहने वाली महिला विरोध किया।
महिला ने पुलिस को बुलाने की दी धमकी तो युवकों ने कर दी हत्या
बताया जाता है कि घटना के दौरान हॉस्टल के सामने सारिका श्रीवास्तव नाम की महिला अपने पति के साथ छत पर टहल रही थी। लड़ाई झगड़ा देखकर महिला ने युवकों को झगड़ने से मना करते हुए पुलिस को फोन करने की बात कही, जिसके बाद पुनीत मिश्रा तथा चिंगू उर्फ अजय उर्फ शिवांशु मिश्रा ने अपने पास रखे असलहे से निशाना लगाकर छत पर विरोध कर रही महिला को गोली मार दी। इतना ही नहीं, थोड़ी दूरी से पुनीत मिश्रा नाम के अभियुक्त से असलहा लेकर कार्तिकेय उर्फ अंगा की ओर से भी एक फायर किया गया, जिसके बाद सभी आरोपी मौके से फरार हो गए।
अभियुक्तों से बरामद 1 तमंचा, फरार अभियुक्त की तलाश में जुटी पुलिस
पुलिस टीम ने बताया कि मृतका के पति की ओर से दी गयी तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज करते हुए टीमों का गठन किया गया। तेजी से शुरू हुई अभियुक्तों की तलाश के बीच मंगलवार को इस मामले से जुड़े 5 अभियुक्तों को गिरफ्तार करते हुए उनके कब्जे से 1 असलहा बरामद किया गया है। इसके साथ ही मौके से फरार हुए 1 अन्य मुख्य अभियुक्त की तलाश के लिए टीमों को लगा दिया गया है, उसकी भी जल्द गिरफ्तारी की जाएगी।