Lucknow News: परिवहन मंत्री ने महाकुंभ में बेहतर परफॉरमेंस करने वाले अफसरों को किया सम्मानित: निगम ने 3.25 करोड़ से अधिक यात्रियों को कराई सुरक्षित यात्रा

परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने इस अवसर पर महाकुंभ 2025 की ऐतिहासिक सफलता की सराहना करते हुए कहा कि यह आयोजन दुनिया का सबसे बड़ा धार्मिक मेला था। जिसमें 66 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने स्नान कर पुण्य लाभ लिया।;

Update:2025-03-24 21:00 IST

Lucknow News: Photo-Social Media

Lucknow Today News: यूपी के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने सोमवार को परिवहन निगम मुख्यालय में एक भव्य सम्मान समारोह का आयोजन किया। जहां प्रदेश के सभी क्षेत्रीय प्रबंधकों, सेवा प्रबंधकों, सहायक क्षेत्रीय प्रबंधकों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। बता दें कि महाकुंभ 2025 में बेहतर प्रबंधन, कुशलता और दक्षता के साथ कार्य करते हुए महाकुंभ को सफल बनाने में अपना अमूल्य योगदान देने के लिए उन्हें सम्मानित किया।

महाकुंभ 2025 एक ऐतिहासिक धार्मिक आयोजन: परिवहन मंत्री

परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने इस अवसर पर महाकुंभ 2025 की ऐतिहासिक सफलता की सराहना करते हुए कहा कि यह आयोजन दुनिया का सबसे बड़ा धार्मिक मेला था। जिसमें 66 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने स्नान कर पुण्य लाभ लिया। दयाशंकर सिंह ने कहा कि इस आयोजन के दौरान परिवहन निगम ने 3.25 करोड़ से अधिक लोगों को सुरक्षित यात्रा प्रदान की है। उन्होंने कहा कि सड़क मार्ग से लाखों लोग प्रयागराज पहुंचे, ऐसे में परिवहन निगम की भूमिका अत्यधिक महत्वपूर्ण रही।

सुविधाओं और सेवाओं पर विशेष ध्यान

इस विशेष मौके पर परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने कहा कि महाकुंभ के दौरान परिवहन विभाग और निगम ने सभी आवश्यक कदम उठाए, जिसमें अस्थाई बस स्टेशनों का निर्माण, अन्य सुविधाओं का ध्यान रखना और किरायों को सामान्य रखना शामिल था। परिवहन मंत्री कहा कि इस दौरान किसी भी प्रकार की अनावश्यक किराया वसूली, चोरी या दुर्व्यवहार की कोई शिकायत नहीं आई। इस दौरान उन्होंने कहा कि ना केवल प्रदेशवासियों ने अधिकारियों की सेवा भाव की सराहना की, बल्कि प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी महाकुंभ समापन के मौके पर उनकी भूरी-भूरी प्रशंसा की और उन्हें सम्मानित किया।

समारोह में विशेष रूप से उपस्थित रहे

इस सम्मान समारोह में अपर मुख्य सचिव परिवहन एल वेंकटेश्वर लू, प्रबंध निदेशक मासूम अली सरवर, विशेष सचिव केपी सिंह, अपर प्रबंध निदेशक राम सिंह वर्मा और वित्त नियंत्रक जौहरी भी मौजूद रहे। 

Tags:    

Similar News