Lucknow Crime: LDA से कार्यवाही का भय दिखाकर अवैध वसूली करने वाले दो लोगों को वीसी ने भेजा थाने, दी तहरीर

Lucknow Crime: करूणेश सिंह व अनिल कुमार यादव को गोमती नगर थाने ले जाकर पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया है। दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने के लिए प्रार्थना पत्र दिया गया है।;

Report :  Santosh Tiwari
Update:2024-09-05 21:42 IST

Photo- Social Media 

Lucknow Crime: लखनऊ विकास प्राधिकरण के नाम पर कार्यवाही का भय दिखाकर निर्माणकर्ताओं से धन उगाही करने वाले दो आरोपियों को एलडीए उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार ने गुरूवार को कार्यालय से पकड़वाकर थाने भिजवा दिया। दोनों अवैध निर्माण की फर्जी शिकायत लेकर उपाध्यक्ष के कार्यालय में पहुंचे थे। जबकि, उक्त प्रकरण में पीड़ित निर्माणकर्ताओं ने आरोपियों की करतूत के बारे में साक्ष्यों के साथ पहले से ही प्रार्थना पत्र दे रखा था। उपाध्यक्ष के कार्यालय में पहुंचे आरोपियों ने उन्हीं निर्माण कार्यों के खिलाफ प्रार्थना पत्र देते हुए कार्यवाही के लिए दबाव बनाने का प्रयास किया। जिस पर उपाध्यक्ष ने दोनों को सुरक्षा कर्मियों से पकड़वाकर गोमती नगर पुलिस के सुपुर्द करवा दिया। दोनों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के लिए पुलिस को तहरीर दी गयी है।

प्रवर्तन जोन-2 के जोनल अधिकारी अतुल कृष्ण सिंह ने बताया कि रविशंकर त्रिपाठी, विजय नारायण, इन्द्रमणि प्रसाद मिश्रा व दीपक कुमार आदि द्वारा ग्राम-हरिहरपुर की भूमि खसरा संख्या-433क पर निर्माण कार्य कराया जा रहा है। 3 सितम्बर, 2024 को इन लोगों ने मण्डलायुक्त व उपाध्यक्ष को प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि हरिहरपुर निवासी करूणेश सिंह व अनिल कुमार यादव निर्माण कार्य में बाधा उत्पन्न करते हुए रुपयों की मांग कर रहे हैं। आरोपियों द्वारा धमकी दी जा रही है कि अगर रुपये नहीं दिये तो लखनऊ विकास प्राधिकरण में फर्जी शिकायती पत्र देकर निर्माण कार्य बंद करवा देंगे। निर्माणकर्ताओं द्वारा रुपये न दिये जाने पर आरोपियों ने निर्माण कार्य के खिलाफ कार्यवाही कराने के लिए प्राधिकरण में शिकायती पत्र भेजने शुरू कर दिये।

निर्माणकर्ताओं के इस प्रार्थना पत्र पर क्षेत्रीय अवर अभियंता के माध्यम से प्रकरण की जांच करवायी गयी तो पता चला कि करूणेश सिंह व अनिल कुमार यादव द्वारा क्षेत्र के जन मानस से इसी तरह धन उगाही का कार्य किया जा रहा है। जिससे लोगों को मानसिक व आर्थिक क्षति पहुंचने के साथ ही प्राधिकरण की छवि भी धूमिल हो रही है। आज करूणेश सिंह व अनिल कुमार यादव गोमती नगर के विपिन खण्ड स्थित प्राधिकरण भवन पहुंचे और उपाध्यक्ष के कार्यालय में उपस्थित होकर पीड़ित लोगों के निर्माण कार्य के खिलाफ प्रार्थना पत्र देते हुए कार्यवाही के लिए दबाव बनाने लगे।

इस पर उपाध्यक्ष ने प्राधिकरण पुलिस के दरोगा व सिपाहियों को तत्काल अपने कार्यालय में बुलाकर दोनों आरोपियों को पकड़वाया और इनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने के आदेश दिये। जोनल अधिकारी ने बताया कि प्राधिकरण के पुलिस कर्मियों द्वारा करूणेश सिंह व अनिल कुमार यादव को गोमती नगर थाने ले जाकर पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया है। दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने के लिए प्रार्थना पत्र दिया गया है।

Tags:    

Similar News