Lucknow Fire News : लखनऊ के हजरतगंज में फरीदी बिल्डिंग में लगी आग, मची अफरा-तफरी

Lucknow Fire News : लखनऊ के हजरतगंज इलाके में हलवासिया चौराहे के फ़रीदी बिल्डिंग में आग लग गई है, जिससे सारा सामान जलकर राख हो गया है। आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है।;

Update:2024-12-07 18:34 IST

Lucknow Fire News : लखनऊ के हजरतगंज इलाके में हलवासिया चौराहे के फ़रीदी बिल्डिंग में आग लग गई है, जिससे सारा सामान जलकर राख हो गया है। सूचना पाकर पुलिस और फायर ब्रिगेड की गाड़िया पहुंच गई है और आग पर काबू पा लिया है। आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। 

जानकारी के मुताबिक, हजरतगंज के हलवासिया चौराहे के पास फ़रीदी बिल्डिंग में अचानक आग लग गई। यहां एक किताब की दुकान थी, जिसमें शॉर्ट सर्किट के चलते आग लगी। पास के ही एक दुकानदार ने बताया कि शाम करीब 6 बजे उन्होंने बिल्डिंग से धुआं निकलते देखा, जब वह बिल्डिंग के पास पहुंचे तो उन्होंने देखा कि पहली मंजिल पर एक किताब की दुकान में भीषण आग लगी हुई है और आग की लपटें बिल्डिंग के बाहर तक आ रही हैं। उन्होंने तुरंत ही इसकी सूचना हजरतगंज पुलिस को दी। इसके बाद हजरतगंज पुलिस मौके पर पहुंची। फायर ब्रिगेड स्टेशन पास में ही होने के चलते समय से मौके पर दमकल की तीन गाड़ियां पहुंच गई और जल्द ही आग पर काबू पा लिया।

बता दें कि इससे पहले सोमवार को राजधानी लखनऊ के तेलीबाग स्थित V2 शॉपिंग मार्ट में अचानक आग लग गई थी। सूचना मिलने के बाद पुलिस और दमकल की तीन गाड़ियां मौके पर पहुंची थी। करीब 3 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पा लिया था। आग से धुआं भरने के कारण आग बुझाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। गनीमत रही की हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई। पुलिस ने एहतियात के तौर पर अगल बगल मौजूद दुकानों से भी लोगों को बाहर निकाल दिया। आग के चलते मॉल के अन्दर रखे कपड़े, फर्नीचर समेत लाखों रुपए का सामान जल गया था।

Tags:    

Similar News