Lucknow News: शहीद पथ पर कार में फंसी बाइक को 10 किलोमीटर तक घसीटा! गिरफ्तार होते ही बोला कार चालक- 'झपकी लगने से हुई घटना'
Lucknow News: वीडियो के वायरल होते ही लखनऊ पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े होना शुरू हो गए। जिसके बाद पुलिस टीम एक्टिव हुई और लापरवाही से कार चलाने वाले 53 वर्षीय बृजेश कुमार नाम के कार चालक को सुशांत गोल्फ सिटी पुलिस ने बुधवार को गिरफ्तार कर लिया।;
Lucknow News: लखनऊ के शहीदपथ पर बीते 2 दिन कार चालक के द्वारा तेज रफ्तार में कार चलाकर बाइक को रगड़ते हुए ले जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। वीडियो के वायरल होते ही लखनऊ पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े होना शुरू हो गए। जिसके बाद पुलिस टीम एक्टिव हुई और लापरवाही से कार चलाने वाले 53 वर्षीय बृजेश कुमार नाम के कार चालक को सुशांत गोल्फ सिटी पुलिस ने बुधवार को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस की ओर से हुई पूछताछ में कार चालक बृजेश ने इस घटना के पीछे अपनी बीमारी की वजह बताई। पुलिस ने बताया कि कार चालक मूलतः गाजियाबाद का रहने वाला है। गिरफ्तारी के दौरान चालक के कब्जे से 1 कार बरामद की गई है।
'घटना के दौरान कार चलाते समय अभियुक्त को आ गई थी नींद'
पुलिस टीम ने बताया कि घटना से जुड़ा वीडियो सामने आने के बाद कार चालक के खिलाफ थाना सुशान्त गोल्फ सिटी
धारा 281/125 (ए) बीएनएस के तहत मुकदमा दर्ज किया गया। गिरफ्तारी के दौरान अभियुक्त कार चालक बृजेश ने घटना के पीछे की वजह अपनी बीमारी बताया। ब्राइजेश के अनुसार, उनकी एन्जाइटी की दवा चलती है तथा घटना के दौरान शहीद पथ पर गाड़ी चलाते वक्त अभियुक्त को अचानक झपकी आ गयी थी। जिसकी वजह से गाड़ी पर कन्ट्रोल नहीं हुआ और ये पूरी घटना घटित हो गयी।
पहले मारी थी टक्कर फिर... फिर 10 किलोमीटर तक घसीटा
बताया जाता कि ये पूरा मामला बीते 23 मार्च का है। वादी मनीष सिंह ने बताया कि वह अपनी मोटरसाइकिल से शहीद पथ पर कही जा रहे थे। तभी लापरवाही व तेजी से आ रही कार ने वादी को पीछे से टक्कर मारी, जिससे वादी सड़क पर गिर गया और वह गंभीर रूप से घायल हो गया। इसी दौरान वडी की मोटरसाइकिल कार में फंस गई और कार चालक बाइक को करीब 10 किलोमीटर तक घसीटते हुए ले गया। इस घटना से जुड़ा वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी के एआत वायरल हुआ था। घटना में वादी की बाइक पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गयी थी। मामले में पीड़ित की ओर से दी गई तहरीर के आधार पर सुशांत गोल्फ सिटी थाने में मुकदमा दर्ज किया