Lucknow: बालगृह में गंदा पानी पीने से 35 बच्चे बीमार, दो की मौत, 20 की हालत नाजुक
Lucknow News: लखनऊ में निर्वाण आश्रय केंद्र से बड़ी खबर सामने आई है। जहाँ गंदे पानी और खराब खाने की वजह से बड़ी संख्या में बच्चे बीमार हो गए हैं।;
Lucknow News: लखनऊ में निर्वाण आश्रय केंद्र से दो बच्चों की मौत की खबर सामने आई है। वहीं 35 बच्चे अस्पताल में भर्ती कराये गए हैं। इनमें से बीस की हालत बेहद गंभीर बताई जा रही है। इन बच्चों के बीमार होने की वजह फिलहाल खराब खाना और पानी बताया जा रहा है। जैसे ही इन बच्चों ने खराब खाना और पानी पिया अचानक से उन्हें उल्टी होने लगी और तुरंत उन्हें अस्पताल मे भर्ती कराया गया। इस घटना के बाद प्रशासन में हड़कंप मच गया। सीनियर डॉक्टरों की निगरानी में बच्चों का इलाज शुरू किया गया जिसमें से दो बच्चों की इलाज के दौरान मौत हो गई। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स की माने इलाज के दौरान कुल चार बच्चों की मौत हुई है लेकिन अभी तक इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है।
डीएम ने दिए जांच के आदेश
निर्वाण आश्रय केंद्र से जितने भी बच्चों की तबियत ख़राब हुई थी उन्हें लोकबंधु हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। बुधवार देर रात अस्पताल में बच्चों का हाल जानने के लिए डीएम विशाख जी. और सीएमओ डॉ एनबी सिंह पहुंचे थे। बच्चों की तबियत जानने के लिए डीएम ने पूरे मामले की जांच के आदेश दिए हैं। आज यानी गुरूवार सुबह फिर एक बार डीएम लोकबंधु हॉस्पिटल पहुंचे। उनके साथ कमिश्नर रोशन जैकब, प्रमुख सचिव लीना जौहरी भी मौजूद थी। बच्चों से बातचीत के बाद आश्रय केंद्र के पानी के जांच के आदेश दिए गए हैं।
शुरूआती जांच में फ़ूड पॉइजनिंग आई सामने
बता दें कि जितने भी बच्चे बीमार है शुरूआती जांच में उनमें फ़ूड पॉइजनिंग बताई जा रही है। लोकबंधु अस्पताल के सीएमसी डॉ राजीव दीक्षित ने बच्चों में पानी की कमी बताई है। इसके अलावा बच्चों में डायरिया के लक्षण की भी पुष्टि की है। बता दें कि लखनऊ का निर्वाण आश्रय केंद्र बुद्धेश्वर में बना हुआ है। जहाँ ये सभी बच्चे रहते हैं।