Lucknow News: लापता किशोर का कुकरैल जंगल में फंदे से लटकता मिला शव, जांच की मांग

Lucknow News: लखनऊ के बहादुरपुर निवासी मोहनलाल राजगीर मिस्त्री हैं। उनका बेटा सचिन गुडंबा स्थित एक दुकान पर काम करता था। सचिन के पिता ने बताया कि वह मंगलवार की सुबह ड्यूटी के लिए गया था। इसके बाद वापस नहीं लौटा।

Report :  Santosh Tiwari
Update:2024-11-07 07:38 IST

lucknow News: Photo- Social Media

Lucknow Crime: लखनऊ के कुकरैल जंगल में बुधवार को एक किशोर का शव पेड़ में गमछे के सहारे लटका मिला। राहगीरों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव की पहचान करते हुए किशोर के परिवार को जानकारी दी। सूचना के बाद मौके पर पहुंचे परिजनों ने मौत पर संदेह जाहिर करते हुए जांच की मांग की है। जबकि पुलिस का कहना है कि सचिन ने आत्महत्या की है। फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

काम के लिए निकला लेकिन नहीं लौटा घर

लखनऊ के बहादुरपुर निवासी मोहनलाल राजगीर मिस्त्री हैं। उनका बेटा सचिन (16) गुडंबा स्थित एक दुकान पर काम करता था। सचिन के पिता ने बताया कि वह मंगलवार की सुबह ड्यूटी के लिए गया था। इसके बाद वापस नहीं लौटा। वहीं, फोन मिलाने पर उसने कॉल रिसीव नहीं की। तमाम प्रयासों के बाद जब उससे संपर्क नहीं हो सका तो परिजनों ने खोजबीन शुरू की। परिजन लगातार सचिन को ढूंढने के प्रयास कर रहे थे लेकिन उन्हें कोई सफलता नहीं मिली। वहीं, बुधवार को जंगल में बेटे का शव मिलने की सूचना से परिजनों में कोहराम मच गया। घटना के बाद से रो रो कर परिजनों का बुरा हाल है।

शुरुआती जांच में खुदकुशी की बात- पुलिस

इंस्पेक्टर इंदिरा नगर के मुताबिक बुधवार सुबह जंगल में शव मिलने की जानकारी आई थी। जांच के दौरान शव की पहचान संदीप के तौर पर की गई थी। पुलिस ने बताया कि शव गमछे के सहारे लटका हुआ मिला है। पास में मोबाइल फोन पड़ा हुआ था जिसमें कई मिस कॉल लगी हुई थी। शुरुआती जांच में संदीप की खुदकुशी करने की बात सामने आई है। पिता मोहनलाल ने बेटे के खुदखुशी करने की बात को खारिज करते हुए जांच की मांग की है। फिलहाल, पुलिस ने शव को पीएम के लिए भेज दिया है और आगे की कार्रवाई कर रही है।

Tags:    

Similar News