Lucknow News: लखनऊ में इंटीग्रल यूनिवर्सिटी के छात्र चला रहे 'अवैध हुक्का बार'! पुलिस ने छापेमारी कर 11 आरोपियों को किया गिरफ्तार

Lucknow News: लखनऊ की गोमतीनगर विस्तार पुलिस ने शनिवार को छपेमारी करते हुए इंटीग्रल यूनिवर्सिटी के छात्रों की ओर से संचालित अवैध हुक्काबार का खुलासा किया। पुलिस ने इस छापेमारी की कार्रवाई में 11 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।;

Update:2025-03-22 21:50 IST

Lucknow Integral University students running illegal hookah bar in Gomtinagar vistar Police raided and arrested 11 accused

Lucknow News: राजधानी लखनऊ में पुलिस की ओर से शहर के अलग अलग हिस्सों में रेस्टोरेंट के नाम पर संचालित हो रहे अवैध हुक्का बार पर पुलिस टीम लगातार कार्रवाई करती हुई नजर आ रही है। इसी कार्रवाई के बीच लखनऊ की गोमतीनगर विस्तार पुलिस ने शनिवार को छपेमारी करते हुए इंटीग्रल यूनिवर्सिटी के छात्रों की ओर से संचालित अवैध हुक्काबार का खुलासा किया। पुलिस ने इस छापेमारी की कार्रवाई में 11 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इसके साथ ही मौके से भारी मात्रा में तम्बाकू भी बरामद किया है।

सोशल स्काई कैफे में हुई छापेमारी की कार्रवाई

इंस्पेक्टर गोमतीनगर विस्तार सुधीर अवस्थी ने जानकारी देते हुए बताया कि मलेसेमऊ पेट्रोल पंप के बगल सोशल स्काई कैफे में अवैध रूप से हुक्का बार संचालित होने की शिकायतें मिल रही थीं, जिसके बाद पुलिस ने छापेमारी की कार्रवाई करते हुए अवैध हुक्का बार का भंडाफोड़ किया। छापेमारी के दौरान गिरफ्त में आए आरोपी हुक्का बार से संबंधित जरूरी दस्तावेज नहीं दिखा पाए, जिसके बाद सभी 11 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।

इंटीग्रल के छात्र संचालित कर रहे थे हुक्का बार

गोमती नगर विस्तार इंस्पेक्टर सुधीर अवस्थी ने जानकारी देते हुए बताया कि मौके से अमन यादव (20), अनूप कुमार (23), आफताब आलम (19), अबू सहमा (19), मो. नफीस आलम (19), फुजैल खान (22), जैब खान (19), कादिर मंसूरी (21), जैनुल (20), अब्दुल हस्सान खान (19) और अब्दुल्ला खान (19 ) समेत कुल 11 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुकिस के अनुसार, गिरफ्तार हुए सभी आरोपी इंटीग्रल यूनिवर्सिटी के छात्र हैं।

छापेमारी के दौरान मौके से मिले 7 चालू हुक्कों के साथ 20 चिलम

पुलिस उपायुक्त क्राइम कमलेश कुमार दीक्षित ने इस छापेमारी को लेकर जानकारी देते हुए बताया कि मलेसेमऊ पेट्रोल पंप के बगल में सोशल स्काई कैफे में हुई छापेमारी के दौरान मौके से 7 चालू हुक्के, 2 टूटे हुक्के, 20 चिलम, 15 पाइप, 9 सपोर्टिंग रॉड, 6 चिमटी, 53 हुक्का फ्लेवर पैक, 9 खुले पैकेट और 2 पैकेट कोयला बरामद हुआ है। इसके साथ ही मौके से फिल्टर पैकेट, सिल्वर फॉइल पैकेट, सुपारी और हुक्का चार्जर भी बरामद किए गए हैं।

Tags:    

Similar News