Lucknow Zoo: ईको-टूरिज्म स्थलों को मिलेगा नया रूप: लखनऊ चिड़ियाघर और नवाबगंज पक्षी विहार में होंगी अब नई सुविधाएं

संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह के मुताबिक नवाबगंज स्थित पक्षी विहार में पर्यटकों के अनुभव को और बेहतर बनाने के लिए कई नई सुविधाएं विकसित की जाएंगी।;

Update:2025-03-23 19:16 IST

Lucknow News: Photo-Social Media

Lucknow News: प्रदेश सरकार ने राज्य के दो प्रमुख इको-टूरिज्म स्थलों-नवाबगंज स्थित पक्षी विहार और लखनऊ के नवाब वाजिद अली शाह प्राणि उद्यान (चिड़ियाघर) में नई सुविधाओं के विकास के लिए 4.71 करोड़ रुपये की राशि स्वीकृत की है। इन सुधारों का उद्देश्य इन स्थानों को और अधिक आकर्षक बनाना और पर्यटकों को बेहतर अनुभव प्रदान करना है।

नई सुविधाओं के तहत पक्षी विहार में होंगे ये सुधार

पर्यटन और संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह के मुताबिक नवाबगंज स्थित पक्षी विहार में पर्यटकों के अनुभव को और बेहतर बनाने के लिए कई नई सुविधाएं विकसित की जाएंगी। इनमें फूड स्टॉल, नया स्वागत कक्ष, प्रतीक्षा क्षेत्र, और पौधारोपण शामिल हैं। इसके अलावा, पर्यटकों के लिए एक यादगार अनुभव सुनिश्चित करने के लिए ऑगमेंटेड रियलिटी और वर्चुअल रियलिटी डोम भी स्थापित किए जाएंगे। इस परियोजना के लिए कुल 2.80 करोड़ रुपये स्वीकृत किए गए हैं, जिसमें 1.60 करोड़ रुपये पहले ही जारी किए जा चुके हैं।

लखनऊ चिड़ियाघर में सुधार और विकास की योजना

लखनऊ के नवाब वाजिद अली शाह प्राणि उद्यान में भी बड़े सुधार किए जाएंगे। यहां बच्चों के लिए नए झूले और सवारी, बेहतर शौचालय सुविधाएं, और उन्नत पेयजल प्रबंधन की व्यवस्था की जाएगी। इन कार्यों के लिए 1.91 करोड़ रुपये की राशि स्वीकृत की गई है, जिसमें से 1 करोड़ रुपये पहले ही जारी किए जा चुके हैं।

ईको-टूरिज्म को बढ़ावा देने की सरकार की पहल

पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने इन स्थलों के महत्व को रेखांकित करते हुए कहा कि नवाबगंज स्थित पक्षी विहार और लखनऊ चिड़ियाघर दशकों से प्रमुख इको-टूरिज्म स्थल रहे हैं। अब समय आ गया है कि इन स्थानों को आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित किया जाए ताकि बच्चे और अन्य आगंतुक इनका और अधिक आनंद उठा सकें। इन सुधारों से इन स्थलों की आकर्षण क्षमता बढ़ेगी और अधिक पर्यटकों को आकर्षित किया जा सकेगा।

आगामी विकास कार्यों से पर्यटकों को मिलेगा बेहतर अनुभव

जयवीर सिंह ने बताया कि यह पहल राज्य में इको-टूरिज्म को बढ़ावा देने और निवासियों एवं पर्यटकों के लिए बेहतर मनोरंजन स्थलों का निर्माण करने के व्यापक प्रयासों का हिस्सा है। यह विकास कार्य जल्द ही पूरा होने की उम्मीद है, जिससे आगंतुकों को अधिक आरामदायक और सुखद अनुभव मिल सकेगा।

Tags:    

Similar News