Shravasti News: SP ने थाना इकौना में सभी विवेचना गणों के साथ की गोष्ठी, कस्बा में पैदल गस्त करके आम जानमानस से की वार्ता

Shravasti News: निरीक्षण के दौरान ड्यूटीरत कर्मियों से उनके कार्य के बारे में जानकारी ली तथा कार्यालय व बैरक में साफ-सफाई रखने, पौष्टिक आहार बनवाने तथा थाना परिसर पर चल रहे कार्यो को जल्द से जल्द पूर्ण करवाने हेतु प्रभारी निरीक्षक थाना इकौना निर्देशित किया।;

Update:2025-03-25 17:12 IST

एसपी ने थाना इकौना में सभी विवेचना गणों के साथ की गोष्ठी  (photo: social media )

Shravasti News: एसपी घनश्याम चौरासिया ने आगामी रमजान एवं अन्य त्यौहारों के मद्देनजर इकौना थाना में समस्त विवेचना गणों के साथ बैठक की। इस दौरान लंबित विवेचनाओं की समीक्षा कर विवेचनाओं के त्वरित एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण हेतु सम्बंधित विवेचकगण को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। जिसमें समयबद्ध व प्रभावी विवेचना करने पर जोर दिया गया।

इसके बाद थाना कार्यालय, महिला हेल्प डेस्क, भोजनालय तथा थाना परिसर पर निर्माणाधीन कार्यो का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान ड्यूटीरत कर्मियों से उनके कार्य के बारे में जानकारी ली तथा कार्यालय व बैरक में साफ-सफाई रखने, पौष्टिक आहार बनवाने तथा थाना परिसर पर चल रहे कार्यो को जल्द से जल्द पूर्ण करवाने हेतु प्रभारी निरीक्षक थाना इकौना निर्देशित किया। एसपी ने इस दौरान आगामी त्योहारो के दृष्टिगत प्रभारी निरीक्षक इकौना को पीस कमेटी की मीटिंग करने तथा कस्बा क्षेत्र व संवेदनशील स्थानों पर निरंतर पैदल गश्त कर संदिग्ध व्यक्ति व वाहनों की चेकिंग करने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

क्षेत्राधिकारी इकौना में पैदल गस्त कर आमजन से वार्ता 

इसके बाद भारी पुलिस बल के साथ कस्बा इकौना में क्षेत्राधिकारी इकौना में पैदल गस्त कर आमजन से वार्ता किया और सभी से अपील की कि कोई भी असमाजिक व्यक्ति अगर द्वेष फैलाने व सोशल मीडिया पर शांति भंग करने की कोशिश करता है तो पुलिस को तत्काल सूचना दे। जिससे उसके विरूद्ध दंडात्मक कार्रवाई अमल में लाई जा सके। इसके साथ ही आम जन से वार्तालाप करके सुरक्षा का एहसास भी दिलाया । 

Tags:    

Similar News