Shravasti News: उच्च न्यायालय इलाहाबाद खंडपीठ के न्यायमूर्ति मंजीव शुक्ल श्रावस्ती पहुंचे, शॉपिंग कॉम्पलेक्स का किया उद्घाटन

Shravasti News: न्यायमूर्ति ने कहा कि यह शॉपिंग कॉम्पलेक्स न केवल व्यापार और आर्थिक गतिविधियों को बढ़ावा देगा, बल्कि यहां के नागरिकों को अत्याधुनिक सुविधाएं भी प्रदान करेगा।;

Update:2025-03-22 19:41 IST

उच्च न्यायालय इलाहाबाद खंडपीठ के न्यायमूर्ति मंजीव शुक्ल श्रावस्ती पहुंचे, शॉपिंग कॉम्पलेक्स का किया उद्घाटन (Photo- Social Media)

Shravasti News: जनपद श्रावस्ती में उच्च न्यायालय इलाहाबाद खंडपीठ के न्यायमूर्ति मंजीव शुक्ल श्रावस्ती एक दिवसीय दौरे पर पहुंचे। न्यायमूर्ति श्री शुक्ल ने भिनगा न्यायालय परिसर स्थित दीवानी न्यायालय परिसर में जीर्णोद्धार के बाद परिसर स्थित शॉपिंग कॉम्पलेक्स का फीता काटकर उद्घाटन किया।

न्यायमूर्ति उच्च न्यायालय इलाहाबाद मंजीव शुक्ला एकदिवसीय भ्रमण के लिए जनपद श्रावस्ती के लोक निर्माण विभाग के निरीक्षण भवन पहुंचे। जहां उनके पहुंचने पर जनपद न्यायाधीश राममिलन सिंह, डीएम अजय कुमार द्विवेदी एवं एसपी घनश्याम चौरसिया ने अगुवानी कर उनका स्वागत किया । इस दौरान न्यायमूर्ति ने गार्ड की सलामी ली। जिसके बाद न्यायमूर्ति ने दीवानी न्यायालय परिसर में जीर्णोद्धार के उपरान्त शॉपिंग कॉम्पलेक्स का फीता काटकर उद्घाटन किया।


न्यायमूर्ति ने किया शॉपिंग कॉम्पलेक्स का उद्घाटन

उद्घाटन समारोह के दौरान न्यायमूर्ति ने कहा कि यह शॉपिंग कॉम्पलेक्स न केवल व्यापार और आर्थिक गतिविधियों को बढ़ावा देगा, बल्कि यहां के नागरिकों को अत्याधुनिक सुविधाएं भी प्रदान करेगा। उन्होंने कहा कि सुव्यवस्थित और सुविधाजनक बाजार संरचना से शहर के विकास को नई गति मिलेगी तथा दीवानी परिसर में आने वाले अधिवक्ताओं एवं आम लोगों को भी शुद्ध , स्वस्थ्य वातावरण की सहूलियत मिलेगी।

इस दौरान डीएम अजय कुमार द्विवेदी ने कहा कि इस शॉपिंग कॉम्पलेक्स से स्थानीय व्यापार को बढ़ावा मिलेगा, रोजगार के नए अवसर सृजित होंगे और नागरिकों को एक ही स्थान पर विभिन्न सुविधाएं उपलब्ध होंगी। जिला जज राम मिलन सिंह ने कहा कि इस कांप्लेक्स से आम नागरिक, अधिवक्ताओं, कर्मचारियों और जजों को शुद्ध खाद्यान्न व अन्य आवश्यक वस्तुएं उचित कीमत पर प्राप्त होगी। इससे उन्हें इधर उधर भटकना नहीं पड़ेगा। साथ ही रोजगार के नये और आधुनिक अवसर स्थानीय लोगों को मिलेगा।


इस मौके पर उपस्थित रहे

इस अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण/अपर जनपद न्यायाधीश करूणा सिंह सहित जिला एवं सत्र न्यायालय के अन्य अधिकारी, कर्मचारीगण , अधिवक्ता बार एसोसिएशन के अध्यक्ष दिनेश कुमार शुक्ल, महामंत्री, पूर्व महामंत्री अरूण कुमार मिश्र,के के त्रिपाठी, दिलीप तिवारी,ओम प्रकाश शुक्ल,अशोक सिंह, राधेश्याम मिश्र,के के त्रिपाठी ,के पी सिंह, आलोक सिंह, अशोक शर्मा समेत तमाम अधिवक्ता उपस्थित रहे।

Tags:    

Similar News