Shravasti News: आवश्यकता आधारित प्रशिक्षण के अंतर्गत नेतृत्व क्षमता संवर्धन प्रशिक्षण के द्वितीय बैच का हुआ शुभारंभ
Shravasti News: डायट इकौना में जिले के सभी स्कूलों के प्रधानाध्यापकों को नेतृत्व एंव क्षमता संवर्धन प्रशिक्षण के द्वितीय बैच शुभारंभ हुआ।;
Shravasti News (Social Media)
Shravasti News: डायट इकौना में मंगलवार को जिले के सभी स्कूलों के प्रधानाध्यापकों को नेतृत्व एंव क्षमता संवर्धन प्रशिक्षण के द्वितीय बैच शुभारंभ हुआ । प्रशिक्षण का शुभारंभ डायट प्राचार्य संतोष कुमार सिंह ने किया।इस दौरान प्राचार्य ने कहा कि शिक्षक सदियों से समाज का दर्पण रहा है ।
यह प्रशिक्षण शिक्षकों में नेतृत्व की समझ और उससे विद्यालय रूपांतरण में इसके प्रभाव के संदर्भ में दृष्टिकोण, प्रयोगों व प्रगतिशील बदलावों की संस्कृति का प्रचलन और बच्चों के निरन्तर एवं समग्र विकास पर जोर देता है।
विद्यालय एक टीम है, जिसमें छात्र, शिक्षक, अभिभावक, समुदाय और विभाग और अन्य कई भागीदार शामिल है। शिक्षकों का दायित्व उसमें सबसे महत्वपूर्ण और सर्वोपरि है। शिक्षकों में विद्यालय के सभी हितधारकों के साथ सामंजस्य बनाकर टीम भावना में काम करने और आगे बढ़ने की क्षमता होनी चाहिए ।
व्यापक बदलाव आएगा
कठोरता के साथ कोई काम प्रभावी ढंग से नहीं किया सकता है। उन्होंने कहा कि यह प्रशिक्षण विद्यालय के संदर्भ में नेतृत्व और उसके रूपांतरण की आवश्यक क्रियाओं के बारे में समझ विकसित करने में सहायक होगा। इस दौरान प्रवक्ता गिरीश चंद्र मिश्र ने कहा कि इस प्रशिक्षण से प्रधानध्यापकों और शिक्षकों की सोच और कार्य प्रणाली में व्यापक बदलाव आएगा।
प्रशिक्षण में विशेष रूप से सभी विषयों के पाठ्यक्रम की जानकारी, विद्यालय प्रबंधन समिति के साथ होने वाले विचार विमर्श, अभिभावकों से बातचीत, विद्यालय, शिक्षा विभाग, पदाधिकारी और जनप्रतिनिधियों के विद्यालय पहुंचने पर किए जाने वाले अनिवार्य कार्य के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी जा रही है
ये रहें मौजूद
इस मौके पर प्रशिक्षक एवं प्रवक्ता दिव्य प्रताप, जितेंद्र कुमार, इरशाद अहमद, ओमप्रकाश यादव, केशा देवी, रवि प्रताप सिंह, इमरान अहमद, अमित कुमार पाठक, विनीत कुमार सिंह, ईश्वरचंद्र विद्यासागर व प्रतिभागी शिक्षक उपस्थित रहे।