Shravasti News: राज्यपाल आनंदीबेन पटेल का दौरा, सुशासन मेले का निरीक्षण और यूपी सरकार की उपलब्धियों पर जोर

Shravasti News: उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल बुधवार को श्रावस्ती पहुंचीं, जहां उन्होंने भिनगा स्थित कार्यक्रम स्थल पर तीन दिवसीय सुशासन मेले के दूसरे दिन विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए जनकल्याणकारी योजनाओं की प्रदर्शनी और स्टालों का निरीक्षण किया।;

Update:2025-03-26 20:48 IST

Governor Anandiben Patel inspection of Sushasan Mela (Photo: Social Media)

Shravasti News: उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल बुधवार को श्रावस्ती पहुंचीं, जहां उन्होंने भिनगा स्थित कार्यक्रम स्थल पर तीन दिवसीय सुशासन मेले के दूसरे दिन विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए जनकल्याणकारी योजनाओं की प्रदर्शनी और स्टालों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने लाभार्थियों को आंगनवाड़ी किट, भूमि पट्टा, पोषण पोटली, आयुष्मान कार्ड, और अन्य योजनाओं के प्रमाण पत्र वितरित किए।

हेलीकॉप्टर से पहुंचीं, भव्य स्वागत

राज्यपाल का हेलीकॉप्टर भिनगा पुलिस लाइन हेलीपैड पर उतरा, जहां श्रावस्ती विधायक रामफेरन पाण्डेय, जिला पंचायत अध्यक्ष दद्दन मिश्र, डीएम अजय कुमार द्विवेदी और एसपी घनश्याम चौरासिया ने उनका भव्य स्वागत किया। इसके बाद वे सीधे कार्यक्रम स्थल पहुंचीं और वहां विभिन्न विभागों के स्टॉल का निरीक्षण किया।

लाभार्थियों को वितरित की गई सहायता

राज्यपाल ने विभिन्न योजनाओं के तहत 100 लोगों को 5 से 10 लाख रुपये तक के चेक वितरित किए। साथ ही, त्रिनेत्र ऑपरेशन के तहत लगाए गए कैमरों की मॉनिटरिंग को लेकर अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए। इस दौरान डीएम अजय कुमार द्विवेदी ने राज्यपाल को एक पुस्तक भी भेंट की। कार्यक्रम में प्रदेश के आबकारी एवं मद्य निषेध विभाग के मंत्री नितिन अग्रवाल भी मौजूद रहे।

सुरक्षा के कड़े इंतजाम

राज्यपाल के दौरे के मद्देनजर विशेष सुरक्षा व्यवस्था की गई थी। भिनगा नगर के विभिन्न हिस्सों में बड़े वाहनों के प्रवेश पर पूरी तरह रोक लगा दी गई थी।

राज्यपाल ने गिनाई योगी सरकार की उपलब्धियां

निरीक्षण के बाद राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने एआरटीओ कार्यालय पर आयोजित सभा में लोगों को संबोधित किया और योगी सरकार के 8 वर्षों की उपलब्धियों पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने कहा:

अपराध पर सख्त नियंत्रण: भू-माफियाओं पर कार्रवाई कर सरकारी जमीन को मुक्त कराया जा रहा है।

युवाओं को रोजगार: सरकारी भर्तियों में पारदर्शिता लाने और भ्रष्टाचार खत्म करने के प्रयास जारी हैं।

प्रदेश में निवेश: उत्तर प्रदेश आज भारत का ग्रोथ इंजन बन चुका है और तेजी से निवेश बढ़ रहा है।

मंत्री नितिन अग्रवाल ने भी मंच से योगी सरकार के 8 वर्षों की सुशासन उपलब्धियों पर प्रकाश डाला।

सुशासन मेले में विभिन्न विभागों की भागीदारी

तीन दिवसीय प्रदर्शनी मेले में कृषि विभाग, ई-मोबिलिटी, पुलिस कंट्रोल रूम, श्रावस्ती पुलिस, पर्यटन विभाग, बैंक, स्वास्थ्य विभाग, स्वच्छ भारत मिशन, मिशन शक्ति स्टॉल, साइबर जागरूकता स्टॉल सहित कई अन्य सरकारी विभागों के स्टॉल लगाए गए। इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष मिश्रीलाल वर्मा, एसपी घनश्याम चौरासिया, एएसपी प्रवीण कुमार यादव समेत कई भाजपा कार्यकर्ता और अधिकारी उपस्थित रहे।

सेवा, सुरक्षा और सुशासन के 8 वर्ष पूर्ण होने पर भव्य आयोजन

श्रावस्ती में यूपी सरकार के "सेवा, सुरक्षा एवं सुशासन" के आठ वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में त्रि-दिवसीय महोत्सव का आयोजन किया गया। एआरटीओ कार्यालय के निकट आयोजित इस कार्यक्रम के दूसरे दिन प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने मुख्य अतिथि के रूप में प्रतिभाग किया। डीएम अजय कुमार द्विवेदी ने प्रतीक चिन्ह देकर उनका स्वागत किया। राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ, जिसके बाद राज्यपाल ने विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के लाभार्थियों को लाभान्वित किया।

राज्यपाल ने 200 आंगनबाड़ी किट, 100 भूमिहीन लाभार्थियों को पट्टा, 100 आयुष्मान कार्ड, 50 छात्राओं को स्पोर्ट्स किट, 300 टीबी मरीजों को पोषण किट समेत विभिन्न योजनाओं के तहत लाभ वितरित किए। उन्होंने एचपीवी वैक्सीन प्राप्त कर चुके बच्चों और राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के लाभार्थियों से भी संवाद किया।

अपने संबोधन में राज्यपाल ने आंगनबाड़ी केंद्रों की महत्ता, महिलाओं और बच्चों के पोषण, स्वास्थ्य और स्वच्छता पर जोर दिया। उन्होंने युवाओं को स्वरोजगार और उद्यमिता की ओर प्रेरित किया और अधिकारियों को सरकारी योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन के निर्देश दिए। कार्यक्रम में प्रभारी मंत्री ने प्रदेश की आठ वर्षों की उपलब्धियों को रेखांकित किया, जबकि डीएम ने एनीमिया मुक्त भारत और संभव अभियान की सफलताओं पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान से हुआ।

Tags:    

Similar News