Shravasti News: राज्य सरकार के 'सेवा, सुरक्षा व सुशासन' नीति के 8 वर्ष सफलतापूर्वक पूर्ण, तीन दिवसीय प्रदर्शनी का शुभारम्भ

Shravasti News: यूपी के अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति आयोग उपाध्यक्ष बेचन राम जी द्वारा मुख्य अतिथि के रूप में तीन दिवसीय मेले का उद्घाटन किया गया।;

Update:2025-03-25 20:27 IST

Shravasti News (Social Media)

Shravasti News: मंगलवार को केंद्र सरकार के 10 वर्ष व प्रदेश सरकार के 8 वर्ष पूर्ण होने पर 'सेवा, सुरक्षा व सुशासन' नीति के तहत जनपद के मुख्यालय भिनगा जिला पंचायत कार्यालय के स्थित मैदान में तीन दिवसीय प्रदर्शनी/मेले का शुभारंभ हुआ।

प्रदर्शनी में विभिन्न विभागों द्वारा विभिन्न जागरूकता एवं जनहित कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें कल 26 मार्च 2025 को सूबे की राज्यपाल महोदया का भी आगमन सुनिश्चित है।


इसी क्रम में मंगलवार को उत्तर प्रदेश अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति आयोग उपाध्यक्ष बेचन राम जी द्वारा मुख्य अतिथि के रूप में तीन दिवसीय मेले/प्रदर्शनी का उद्घाटन फ़ीता काटकर किया गया। मंगलवार के प्रमुख कार्यक्रमों में कृषि गोष्ठी, किसानों का सम्मान, कृषि यंत्र वितरण, मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना के लाभार्थियों को ऋण वितरण, रोजगार मेला, सेवायोजन पोर्टल का पंजीकरण, टैबलेट व स्मार्टफोन का वितरण, किया जा रहा है साथ ही विभिन्न विद्यालयों के बच्चों द्वारा देशभक्ति तथा भजन गीतों की प्रस्तुति की जा रही है।

किया गया जागरूक

कार्यक्रम के सुभारंभ में जिलाधिकारी अजय कुमार द्विवेदी द्वारा दिए संबोधन में मेले में लगी विभिन्न प्रकार की प्रदर्शिनियों कृषि विभाग,ई-मोबिलिटी,पुलिस कंट्रोल रुम, श्रावस्ती पुलिस, पर्यटन विभाग,इंवेस्टर यूपी,बैंक,होम्योपैथिक विभाग,स्वास्थ्य विभाग,आटीआई,बेसिक शिक्षा विभाग,राष्ट्रीय आजीविका मिशन श्रावस्ती,पुस्तक मेला,स्वच्छ भारत मिशन,यूपी 112,मिशन शक्ति स्टाल,साइबर जागरुकता स्टाल आदि के बारे में जानकारी दी गई ।

इसके अलावा सरकार द्वारा विभिन्न योजनाओं तथा जनपद में हो रहे विकास कार्यों सड़क,रेल एयरपोर्ट के बारे में जानकारी दी। डीएम ने बताया गया कि इस मेले का प्रमुख उद्देश्य लोगो को विभिन्न सरकार प्रदत्त योजनाओँ की जानकारी देना तथा पंजीकरण करना है।


एसपी घनश्याम चौरसिया ने संबोधन में बताया कि राज्य सरकार के पिछले आठ वर्षों में पुलिस विभाग में हुए विभिन्न विधिक परिवर्तन पर प्रकाश डाला गया जिस क्रम में नए कानून के बनने से कानून व्यवस्था मजबूत होने तथा तीनो कानून सम्यक रुप से लागू करने,पिछले कुछ वर्षों में लूट,डकैती जैसी बड़ी घटनाए न होने, हत्या,दुष्कर्म मामलों में कमी आना, अपराधों में अंकुश, माफिया राज का अंत, 7 लोगों पर रासुका की कार्यवाही, इनामी माफियाओं को जेल भेजने, हाल ही में जाली नोट गिरोह को पकड़कर जेल भेजते हुए रासुका कार्यवाही करने, फर्जी आधार कार्ड गिरोह का भंडाफोड़, आपरेशन कन्विक्शन के तहत प्रभावी पैरवी से दुराचार के आरोपी को 4 माह के अंदर फांसी की सजा दिलवाने सहित विभिन्न अभियुक्तों को आजीवन कारावास करवाने के बारे में बताया गया। 

जनपद वासियों से मेले में आने की अपील

इसके अलावा मुख्यमंत्री की महिला सुरक्षा प्रति संवेदनशीलता को देखते हुए यह भी बताया गया कि महिलाओं/बच्चियों को मिशन शक्ति के तहत उनके घर/स्कूल/कार्यस्थल पर जाकर विभिन्न हेल्पलाइन नं0, सरकारी योजनाओं व साइबर अपराध के बारे में निरन्तर जागरुक किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि कल बुधवार को पुलिस विभाग की तरफ पुलिस परिवार के बच्चों,कर्मचारियों द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जाना है जिसमे उन्होंने सभी जनपद वासियों से मेले में आने की अपील भी किया।


इस दौरान प्रदर्शनी मेले को सकुशल संपन्न कराने हेतु आवश्यक पुलिस प्रबंध व यातायात व्यवस्था की गई है ताकि किसी प्रकार की कोई भी घटना घटित न होने पाए तथा कानून व्यवस्था की स्थिति सामान्य बनी रहे।

 ये रहें मौजूद

इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक प्रवीण कुमार यादव, सीडीओ अनुभव सिंह, एडीएम अमरेन्द्र कुमार वर्मा विधायक प्रतिनिधि जनप्रतिनिधिगण, जनपदवासी सहित समस्त अधिकारी व कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

Tags:    

Similar News