Lucknow News: लखनऊ-हरदोई मार्ग पर बड़ा हादसा, बस और डंपर में टक्कर कई लोग घायल

Newstrack :  Network
Update:2024-12-20 21:43 IST

Lucknow Accident (Photo: Social Media)

Lucknow News: शुक्रवार देर शाम मलिहाबाद कोतवाली क्षेत्र के सन्यायीबाग के पास पर एक दर्दनाक हादसा हुआ। एक ओवरलोड डंपर जो तिरछे खड़ा था, उससे एक निजी बस टकरा गई। इस भीषण दुर्घटना में बस चालक समेत करीब एक दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को काकोरी और मलिहाबाद के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। बस चालक की हालत गंभीर बनी हुई है, जिसे केजीएमयू के ट्रामा सेंटर रेफर किया गया है।

घटना के वक्त बस में सवार लोग हरदोई जिले के बेनीगंज थानाक्षेत्र के रहने वाले मो. इस्माइल और उनका परिवार था। वे लखनऊ में दावत-ए-वलीमा में शामिल होने के लिए निजी बस से आ रहे थे। करीब रात 8:15 बजे मलिहाबाद के सन्यायीबाग के पास एनएचआई पर खड़े ओवरलोड डंपर से उनकी बस टकरा गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, दोनों वाहनों की भिड़ंत इतनी तेज थी कि बस का अगला हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया।  बस चालक, जो हरदोई के बेनीगंज निवासी विनय थे, बस और डंपर के बीच फंस गए थे। उन्हें जेसीबी की मदद से निकालकर तुरंत ट्रामा सेंटर भेजा गया। हादसे के कारण कुछ समय के लिए यातायात भी बाधित हो गया था, लेकिन पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए उसे जल्द ही सामान्य कर लिया। साथ ही परिचालक नितिन भी बुरी तरह घायल हो गए और बस में सवार अन्य यात्री भी जख्मी हो गए।

घटनास्थल पर चीख-पुकार मच गई और राहगीरों की भीड़ जुट गई। पुलिस के पहुंचने से पहले ही राहगीरों ने घायल लोगों को बस से बाहर निकाला और तत्काल पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए सभी घायलों को नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में पहुंचाया, जहां उनका इलाज जारी है। हादसे में बस चालक की हालत नाजुक होने के कारण उसे केजीएमयू ट्रामा सेंटर रेफर किया गया है।

Tags:    

Similar News