Lucknow Traffic Diversion: सावधान! विधानमंडल सत्र के चलते इन रूटों पर रहेगा ट्रैफिक डायवर्जन, देखें लिस्ट

Lucknow Traffic Diversion: सात अगस्त को विधान मण्डल का द्वितीय सत्र-2023 का प्रारम्भ होने जा रहा है। यातायात के सुगम संचालन के लिए कई रूटों पर डायवर्जन रहेगा।

Update:2023-08-06 15:57 IST
lucknow traffic diversion (Photo-Social Media)

Lucknow Traffic Diversion: अगर आप लखनऊ में रहते हैं और सोमवार को कहीं बाहर निकलने की योजना बना रहे हैं, तो सावधान हो जाएं। क्योंकि सात अगस्त को विधान मण्डल का द्वितीय सत्र-2023 का प्रारम्भ होने जा रहा है। यातायात के सुगम संचालन के लिए कई रूटों पर डायवर्जन रहेगा। यह डायवर्जन सत्र के प्रारम्भ होने से समाप्ति तक आवष्यकतानुसार निर्धारित किया जाएगा।

इन रूटों पर रहेगा डायवर्जन

1- बंदरियाबाग चैराहे से सामान्य यातायात राजभवन, डीएसओ हजरतगंज, जीपीओ, विधानसभा की ओर प्रतिबंधित रहेगा। यह यातायात लालबत्ती चैराहा, कैण्ट या गोल्फ क्लब, 1090 चैराहा होते हुए अपने गंतव्य को जा सकेंगे।

2- डीएसओ चैराहा से हजरतगंज, जीपीओ पार्क, विधानसभा मार्ग की ओर सामान्य यातायात नहीं जा सकेगा। यह यातायात पार्क रोड, मेफेयर तिराहा होते हुए अपने गंतव्य की ओर जाएंगे।

3- रॉयल होटल चैराहे से विधानसभा के सामने से हजरतगंज चैराहा की ओर सामान्य यातायात नहीं जा सकेगा। यह यातायात कैसरबाग चैराहा, परिवर्तन चौक, सुभाष चैराहा, चिरैयाझील या बर्लिंग्टन चैराहा, कैण्ट ओवर ब्रिज होते हुए अपने गंतव्य की ओर जा सकेंगे।

4- संकल्प वाटिका पुल के नीचे तिराहे से महानगर की तरफ से आने वाले बड़े वाहन/सिटी बसें सिकन्दरबाग हजरतगंज, विधानसभा की ओर प्रतिबंधित रहेंगे। यह यातायात बैकुण्ठ धाम, 1090 गांधी सेतु, बन्दिरियाबाग, लालबत्ती कैण्ट होते हुए अपने गंतव्य की ओर जा सकेंगे।

5- केकेसी तिराहे से चारबाग की तरफ से आने वाले सिटी/रोडवेज बसें हुसैनगंज, रॉयल होटल विधानसभा की ओर नहीं जा सकेगें। यह यातायात लोको, कैण्ट या बर्लिग्टन चैराहा से कैसरबाग होते हुए अपने गन्तव्य की ओर जा सकेगें।

6- गोमतीनगर की तरफ से आने वाले बड़े वाहन/बसें सिकन्दरबाग, हजरतगंज, विधानभवन की ओर नहीं जा सकेगें। इस रूट की सभी बड़े वाहन बैकुण्ठ धाम, संकल्प वाटिका ओवर ब्रिज, चिरैयाझील होते हुए कैसरबाग की ओर तथा गांधी सेतु, बन्दिरियाबाग, लालबत्ती कैण्ट होते हुए अपने गंतव्य को जा सकेगी।

7- सिकन्दर बाग चैराहे से हजरतगंज/विधानसभा की ओर जाने वाले सामान्य यातायात हजरतगंज की ओर नहीं जा सकेंगे। यह यातायात सिकन्दर बाग चैराहे से दैनिक जागरण चैराहा, बालू अड्डा, गॉधी सेतू (1090) चैराहा या चिरैयाझील होते हुऐ अपने गंतव्य की ओर जा सकेगा।

8- परिवर्तन चैक, हिन्दी संस्थान तिराहे से हजरतगंज होकर विधान सभा की ओर सामान्य यातायात नहीं जा सकेगा। यह यातायात कैसरबाग या चिरैयाझील, संकल्प वाटिका या सिकन्दरबाग, दैनिक जागरण होते हुए गॉधी सेतु (1090) चैराहा होते हुए गोल्फ क्लब चैराहे से बन्दरियाबाग, लालबत्ती, कैण्ट होते हुए अपने गंतव्य की ओर जा सकेगा।

9- डीएसओ चैराहा से सिसेण्डी तिराहा, रॉयल होटल चैराहे की तरफ सामान्य यातायात प्रतिबंधित रहेगा। यह यातायात हजरतगंज, मेफेयर, सिकन्दरबाग या रॉयल होटल चैराहे से बर्लिग्टन चैराहा, कैण्ट होते हुए अपने गंतव्य को जा सकेंगे।

किसी आकस्मिक परिस्थिति- एम्बुलेन्स, शव वाहन, फायर सर्विस, स्कूली वाहन इत्यादि को ट्रैफिक पुलिस/स्थानीय पुलिस द्वारा विधानसभा सत्र के दौरान अनुमन्य रहेगा। इसके लिए ट्रैफिक कन्ट्रोल नंम्बर-9454405155 पर सम्पर्क किया जा सकता है।

Tags:    

Similar News