LU News: आगामी वित्तीय वर्ष में होंगे कई निर्माण कार्य, 292 करोड़ से विकसित होगा इंफ्रास्ट्रक्चर
Lucknow University: करीब 292 करोड़ की लागत से एलयू के इंफ्रास्ट्रक्चर को विकसित किया जाएगा। सुधार कार्यों के प्रस्ताव को वित्तीय समिति और कार्य परिषद में मंजूरी मिल गई है।;
Lucknow University (photo: social media )
Lucknow University: लखनऊ विश्वविद्यालय में एक ऑडिटोरियम और शिक्षकों के लिए फ्लैट्स बनाए जाएंगे। आगामी वित्तीय वर्ष में अन्य निर्माण कार्य भी कराए जाएंगे। करीब 292 करोड़ की लागत से एलयू के इंफ्रास्ट्रक्चर को विकसित किया जाएगा। सुधार कार्यों के प्रस्ताव को वित्तीय समिति और कार्य परिषद में मंजूरी मिल गई है।