Lucknow Crime: रामाधीन सिंह इंटर कॉलेज में शादी के दौरान बवाल में छात्रों का एकपक्षीय कार्रवाई का आरोप, LU में प्रदर्शन
Lucknow Crime : राजधानी लखनऊ के रामाधीन सिंह इंटर कॉलेज में शादी के दौरान लड़की पक्ष और LU छात्रों के बीच हुए बवाल के मामले में अब छात्रों का विरोध फूट पड़ा है।;
Lucknow Crime : राजधानी लखनऊ के रामाधीन सिंह इंटर कॉलेज में शादी के दौरान लड़की पक्ष और LU छात्रों के बीच हुए बवाल के मामले में अब छात्रों का विरोध फूट पड़ा है। शुक्रवार को विश्विद्यालय के कैंपस में बड़ी संख्या में छात्रों ने एक पक्षीय कार्रवाई का आरोप लगाते हुए प्रदर्शन किया है। छात्रों की मांग है कि उनकी पिटाई हुई है और उसमें अभिनव पांडे नामक युवक को गंभीर चोटें आई हैं। इसके बावजूद पुलिस उन्हीं पर कार्रवाई कर रही हैं। छात्रों ने विवि प्रशासन पर भी एक तरफा कार्रवाई करने का आरोप लगाया है।
लड़के और लड़की पक्ष के लोगों का था यह आरोप
घटना के बाद दूल्हे के चाचा ऋषभ ने कहा था कि उनके भतीजे की बारात रामाधीन सिंह इंटर कॉलेज के ग्राउंड में आ रही थी। करीब 500 मीटर पहले बाराती नाचते गाते हुए ग्राउंड की तरफ बढ़ रहे थे। इस बीच हॉस्टल के लड़के जबरन बारात में घुसे और नाचने लगे। उन्हें रोका गया तो वह माने नहीं और जबरन हंगामा और महिलाओं से अभद्रता की। विरोध के बाद छात्र लौट गए लेकिन बाद में वह फिर बड़ी संख्या में वापस लौटे और मारपीट, बमबाजी और लूट आदि को अंजाम दिया।
छात्रों की मांग, न्यायिक तरीके से हो सही जांच
शुक्रवार को लविवि कैंपस में प्रदर्शन कर रहे छात्रों ने कहा कि पुलिस एकपक्षीय कार्रवाई कर रही है। यदि ऐसा ही रहा तो आने वाले समय में छात्र बड़े पैमाने पर प्रदर्शन करेंगे। उन्होंने अधिकारियों को ज्ञापन भी सौंपा है। ज्ञापन में लिखा है कि लखनऊ विश्वविद्यालय के छात्र के ऊपर दिनांक 2 तारीख को रामाधीन सिंह मैरिज ग्राउंड में शादी समारोह में कुछ लोगों द्वारा शराब के नशे में धुत होकर छात्र को बुरी तरीके से मारा पीटा गया और उसको अधमरा कर दिया गया। उन्होंने निवेदन करते हुए कहा कि इस प्रकरण में निष्पक्ष जाँच हो, न्यायिक तरीका अपनाया जाए, अगर ऐसा नहीं होता है तो लखनऊ विश्वविद्यालय एक बड़े आंदोलन के लिए बाध्य होगा और इसकी पूरी जिम्मेदारी पुलिस प्रशासन की होगी।
सामने आए थे हंगामे और भगदड़ के वीडियो
इस मामले में घटना के अगले दिन मारपीट, हंगामे, बमबाजी और भगदड़ के कई वीडियो सामने आए थे। शादी में शामिल लोगों का कहना था कि बमबाजी विवि छात्रों ने की है। जबकि छात्रों का कहना था कि शादी में शामिल लोगों ने बमबाजी की है। इस मामले में दोनों पक्षों की तरफ से सैकड़ों लोगों पर FIR हुई है। पुलिस ने हंगामे के मामले में 12 छात्रों को चिन्हित किया है। जबकि छात्रों की ओर से अज्ञात में करीब 250 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज, मौके के वीडियो समेत दोनों पक्षों के बयान के आधार पर तफ्तीश कर रही है।