Lucknow News : पुर्तगाल के मैडिएरा विवि संग मेडिकल रिसर्च करेगा लखनऊ विश्वविद्यालय, एमओयू साइन

Lucknow News : लखनऊ विश्वविद्यालय ने चिकित्सा, औषधि अनुसंधान के क्षेत्र में कदम बढ़ा दिए हैं। इसके लिए एलयू ने पुर्तगाल के मैडिएरा विश्वविद्यालय के साथ एमओयू किया है।;

Update:2024-12-05 19:21 IST

Lucknow News : लखनऊ विश्वविद्यालय ने चिकित्सा, औषधि अनुसंधान के क्षेत्र में कदम बढ़ा दिए हैं। इसके लिए एलयू ने पुर्तगाल के मैडिएरा विश्वविद्यालय के साथ एमओयू किया है। जिस पर कुलपति प्रो. आलोक कुमार राय, रेक्टर ऑफ यूनिवर्सिटी ऑफ मैडिएरा के सिल्विओ फर्नांडेस, मैडिएरा केमिस्ट्री रिसर्च सेंटर के निदेशक प्रो. जोआ रोड्रिग्स और एलयू फार्मेसी इंस्टीट्यूट के निदेशक प्रो. पुष्पेंद्र कुमार त्रिपाठी ने हस्ताक्षर किए हैं।

कुलपति प्रो. आलोक कुमार राय ने बताया कि एमओयू के जरिए मैडिएरा केमिस्ट्री रिसर्च सेंटर और एलयू का इंस्टिट्यूट ऑफ फार्मास्यूटिकल साइंसेज चिकित्सा अनुसंधान के लिए जॉइंट रिसर्च प्रोजेक्ट, एकेडमिक पब्लिकेशन, औषधि विज्ञान के क्षेत्र में एक साथ पुस्तिकाएं या किताबें लिखेंगे। कुलपति के अनुसार, छात्रों और शिक्षकों के लिए रिसर्च व एडवांस इन्क्यूबेशन, ट्रेनिंग प्रोग्राम और ग्रीष्म या शीतकालीन इंटर्नशिप के मौके भी खुलेंगे।


रसायनशास्त्र की बेसिक रिसर्च का मौका

मैडिएरा केमिस्ट्री रिसर्च सेंटर के निदेशक प्रो. जोआ रोड्रिग्स ने बताया कि युवा छात्रों और शिक्षकों को रसायनशास्त्र की बेसिक रिसर्च के लिए तीन से चार माह का अनुसंधान से जुड़ा प्रशिक्षण दिया जाएगा। लखनऊ विश्वविद्यालय के लिए रेजिडेंशियल व्यवस्था भी करेंगे।

Tags:    

Similar News