Lucknow News: प्रबंधन विकास कार्यक्रम का हुआ शुभारंभ, पांच दिनों तक विशेषज्ञ सिखाएंगे प्रबंधन
Lucknow News: बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय में पांच दिवसीय प्रबंधन विकास कार्यक्रम का उद्घाटन हुआ। इस कार्यक्रम का विषय 'यात्रा एवं पर्यटन प्रबंधन' रखा गया था। यहां उत्तर प्रदेश पर्यटन के पूर्व निदेशक राजेन्द्र प्रसाद मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे।;
Lucknow News: बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय में पांच दिवसीय प्रबंधन विकास कार्यक्रम का उद्घाटन हुआ। इस कार्यक्रम का विषय 'यात्रा एवं पर्यटन प्रबंधन' रखा गया था। यहां उत्तर प्रदेश पर्यटन के पूर्व निदेशक राजेन्द्र प्रसाद मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे।
देश के पर्यटन उद्योग में बढ़ोतरी
बीबीएयू में सोमवार को माइक्रो-स्मॉल एंड मीडियम एंटरप्राइजेज और प्रबंध अध्ययन विभाग की ओर से आयोजित प्रबंधन विकास कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। मुख्य अतिथि ने कार्यक्रम का उद्घाटन किया। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन और बाबासाहेब अंबेडकर के छायाचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर किया। आयोजन समिति के सदस्यों ने सभी का स्वागत किया। मुख्य अतिथि राजेंद्र प्रसाद ने कहा कि पर्यटन क्षेत्र देश के शीर्ष सेवा उद्योगों में से एक है। दूसरी ओर भारत में विशिष्ट जैवविविधता, नदियाँ, पहाड़ों, ऐतिहासिक स्थानों, मंदिरों और तीर्थ स्थलों, गुफा, संग्रहालय, स्मारक और संस्कृति की भरमार होने की वजह से पर्यटन उद्योग में उच्च वृद्धि हासिल करने की अपार क्षमता है।
विश्वभर में तेजी से बढ़ रहा पर्यटन उद्योग
प्रबंध विकास कार्यक्रम में अकेडमिक अफेयर्स डीन प्रो. एस. विक्टर बाबू ने कहा कि वैश्विक स्तर पर पर्यटन को दुनिया के सबसे बड़े और सबसे तेजी से बढ़ते उद्योगों में से एक के रूप में देखा जाता है। क्योंकि यह विभिन्न प्रकार के व्यवसायों के लिए आय और रोजगार के व्यापक अवसर पैदा करता है। एमएसएमई के सहायक निदेशक नीरज कुमार ने एमएसएमई द्वारा संचालित कार्यक्रमों के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि सरकार ने पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए एवं इस क्षेत्र में रोजगार विकसित करने के लिए कई प्रकार की योजनायें चालू की है, जिसके तहत सब्सिडी भी प्रदान की जाती है।
पांच दिनों का चलेगा कार्यक्रम
बीबीएयू की पीआरओ डॉ. रचना गंगवार ने बताया कि पांच दिनों तक कार्यक्रम चलेगा। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रो. एस विक्टर बाबू ने की। यहां स्कूल ऑफ मैनेजमेंट एंड कामर्स के डीन प्रो. कुशेन्द्र मिश्रा, प्रबंध अध्ययन विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो. अमित कुमार मिश्रा, एमएसएमई के सहायक निदेशक श्री नीरज कुमार, कार्यक्रम समन्वयक डॉ. तरूणा और डॉ. रमेश कुमार मौजूद रहे। इस दौरान विभिन्न शिक्षकगण, शोधार्थी एवं विश्वविद्यालय के अन्य विद्यार्थी मौजूद रहे।