Lucknow News: बलरामपुर के KGMU सेटेलाइट सेंटर में अगले साल शुरु होगी एमबीबीएस की पढ़ाई
Lucknow News: केजीएमयू का सेटेलाइट सेंटर प्रदेश के बलरामपुर जिले में बनाया गया है। सेंटर को जिला अस्पताल से मिलाकर स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय का दर्जा प्रदान कर दिया गया है।;
Lucknow News: बलरामपुर जिले में स्थित चिकित्सा महाविद्यालय में अगले साल से एमबीबीएस की पढ़ाई शुरू होगी। इसके लिए संस्थान की ओर से तैयारियां तेज कर दी गई हैं। नेशनल मेडिकल कमीशन (एनएमसी) में मान्यता के लिए जल्द आवेदन किया जाएगा। बता दें कि महाविद्यालय में 100 सीटों पर पढ़ाई शुरु करने की योजना बनाई गई है।
राज्य चिकित्सा महाविद्यालय का मिला है दर्जा
केजीएमयू का सेटेलाइट सेंटर प्रदेश के बलरामपुर जिले में बनाया गया है। सेंटर को जिला अस्पताल से मिलाकर स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय का दर्जा प्रदान कर दिया गया है। जिससे यहां पाठ्यक्रमों का संचालन शुरु होने में समस्या न हो। इसके लिए एक कमेटी का भी गठन किया गया है।
अगले साल से पढ़ाई शुरु होगी
चिकित्सा महाविद्यालय में पढ़ाई के संचालन के मद्देनजर कमियों को ठीक कराया जा रहा है। चिकित्सा शिक्षा विभाग द्वारा अगले साल 2025 से एमबीबीएस की पढ़ाई शुरु करने के लिए तैयारी तेज है। नेशनल मेडिकल कमीशन के मानकों के अनुसार महाविद्यालय की व्यवस्था दुरुस्त कराई जा रही हैं।
गाजियाबाद में एम्स की स्थापना
गाजियाबाद में एम्स की स्थापना के लिए जमीन तय करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। चिकित्सा शिक्षा विभाग के सचिव और चिकित्सा शिक्षा एवं प्रशिक्षण महानिदेशक को दोनों कामों की जिम्मेदारी दी गई है।