LDA News: प्रदेश का सबसे बड़ा एजुकेशन हब बनेगी मोहान रोड योजना, 103 एकड़ में तैयार होगा विशेष शैक्षिक क्षेत्र
LDA News: राजधानी में करीब 103 एकड़ क्षेत्रफल में यह विशेष शैक्षिक क्षेत्र तैयार किया जाएगा। एलडीए ने मोहान रोड योजना में स्थान चिन्हित किया है। जानकारी के अनुसार दुबई व कतर की तर्ज पर शैक्षिक क्षेत्र बनाया जाएगा।
Lucknow News: लखनऊ विकास प्राधिकरण की मोहान रोड योजना उत्तर प्रदेश का सबसे बड़ा एजुकेशन हब बनेगी। इसके लिए राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 के तहत योजना में विशेष शैक्षिक क्षेत्र विकसित किया जाएगा। जहां दुबई व कतर देशों की तर्ज पर एक ही जगह पर प्राथमिक, माध्यमिक, उच्च माध्यमिक व उच्च शिक्षा की सुविधा उपलब्ध होगी।
बैठक में तैयार हुआ योजना का खाका
लखनऊ विकास प्राधिकरण के पारिजात सभागार में शनिवार को इस योजना के संबंध में बैठक आयोजित हुई। बैठक में योजना का खाका तैयार किया गया। यहां मुख्यमंत्री के वित्तीय सलाहकार के.वी. राजू, प्रमुख सचिव नियोजन आलोक कुमार व प्रमुख सचिव उच्च शिक्षा एम.पी. अग्रवाल व एलडीए उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार मुख्य रूप से उपस्थित रहे।
एक्स पर पोस्ट कर दी जानकारी
लखनऊ विकास प्राधिकरण की ओर से मोहान रोड योजना में विशेष शैक्षिक क्षेत्र विकसित किया जाएगा। इसमें प्राथमिक, माध्यमिक, उच्च माध्यमिक व उच्च शिक्षा की सुविधा एक ही जगह पर मुहैया कराई जाएगी। एक्स पर पोस्ट कर एलडीए ने यह जानकारी दी है।
103 एकड़ में बनेगा शैक्षिक क्षेत्र
राजधानी में करीब 103 एकड़ क्षेत्रफल में यह विशेष शैक्षिक क्षेत्र तैयार किया जाएगा। एलडीए ने मोहान रोड योजना में स्थान चिन्हित किया है। जानकारी के अनुसार दुबई व कतर की तर्ज पर शैक्षिक क्षेत्र बनाया जाएगा। माध्यमिक से लेकर उच्च शिक्षा की सुविधा इस क्षेत्र में होगी।
शिक्षा क्षेत्र के निवेशकों को आकर्षक विकल्प
शैक्षिक क्षेत्र के लिए एलडीए द्वारा विश्वविद्यालयों व शिक्षा क्षेत्र के निवेशकों को आकर्षित करने के लिए 25 प्रतिशत भुगतान पर कब्जा व लीज रेंटल प्लान के विकल्प दिए जाएंगे। एजुकेशन फैकेल्टी की रिहाइश के लिए आसपास ग्रुप हाउसिंग के भूखण्ड विकसित किये जाएंगे। इसके साथ 60 मीटर व 45 मीटर चौड़ी रोड पर एजुकेशनल सिटी तैयार होगी।