Lucknow News: लखनऊ के छात्रों ने भरी उड़ान, माई मेंटोर ने 75 विद्यार्थियों को विदेश रवाना किया
My Mentor sent 75 students abroad for admission to various courses in educational institutions from Lucknow University, Lucknow University Latest News in Hindi, Newstrack Samachar, Aaj Ki Taaza Khabar
Lucknow News: हाल ही में माई मेंटोर द्वारा एक इंटरेक्शन वर्कशॉप का आयोजन किया गया था जो विदेश में आधारित शिक्षा के विभिन्न पहलुओं पर केंद्रित था। उसी वर्क्शाप के अगले क्रम में आज माई मेंटोर छात्रों को उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए विदेश के शिक्षण संस्थानों में विभिन्न पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए भेज रहा है। इस यादगार पल की साक्षी बनीं लखनऊ की जानी-मानी हस्ती और लखनऊ विश्वविद्यालय के अंग्रेजी विभाग की प्रोफेसर निशी पांडे ने लेबुआ होटल, मॉल एवेन्यू, लखनऊ से सभी छात्रों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया और उनके बेहतर भविष्य की कामना करी।
Also Read
छात्रों को संबोधित करते हुए प्रोफेसर निशि पांडे ने कहा कि विदेश में शिक्षा प्राप्त करने के इच्छुक छात्रों के लिए यह एक अभूतपूर्व अवसर है और हम सभी जानते हैं कि विदेश स्तर पर शिक्षा प्राप्त करने को लेकर कई मिथक बने हुए हैं। माई मेंटोर ने इन मिथकों को ले कर चर्चा करी है और विदेशी धरती पर शिक्षा प्राप्त करने के साथ ही साथ अपना करियर बनाने के विभिन्न रास्ते भी साझा किए हैं । विदेश में शिक्षा आपको विभिन्न संस्कृतियों, रीति-रिवाजों को अपनाना सिखाती है और यह आपके सम्पूर्ण व्यक्तित्व को निखारने में भी मदद देती है।
कार्यक्रम में आए हुए समस्त छात्रों का धन्यवाद करते हुए माई मेंटोर के को-फाउन्डर अनूप अग्रवाल ने कहा कि उन्हें पूरी उम्मीद है कि हमारा एक मात्र लक्ष्य लखनऊ के छात्रों को विदेश में शिक्षा को ले कर जो भ्रांतियां हैं उन्हें दूर करना है। उन्होंने यह भी बताया कि माई मेंटोर ने आज लगभग 75 छात्रों को विदेश रवाना किया है जो कहीं न कहीं यह सोचते थे कि विदेश में कैसे रहेंगे, कैसे सफर करेंगे, वहां का माहौल कैसा होगा, पढ़ाई में किस तरह की कठिनाइयां आएंगी जैसी तमाम आशंकाएं उनके मन में थी। उन सभी को हमने दूर किया और ये यकीन दिलाया की माई मेंटोर हर वक्त हर घड़ी विदेश में भी उनके साथ खड़ा है।
Also Read
माई मेंटोर के बारे में
माई मेंटोर एक्सएलआरआई जमशेदपुर और आईआईएम रांची जैसे प्रमुख संस्थानों से उत्तीर्ण एक्सपीरियंस प्रोफेशनल्स का एक समूह है जिनका लक्ष्य दुनिया भर के 28 से अधिक देशों में स्नातक और स्नातकोत्तर कार्यक्रमों के लिए जा रहे छात्रों की विदेशी यात्रा को सरल और बेहतर बनाना है । इसके साथ-साथ संस्थान छात्रों को विदेश में शिक्षा हेतु विभिन्न परीक्षाओं जैसे सैट,जीमैट,टोफ़ेल इत्यादि के लिए भी तैयार करता है।