Lucknow News: पत्नी समेत 4 बेटियों की होटल में हत्या करने वाला आरोपी 'बदर' चढ़ा लखनऊ पुलिस के हत्थे, 27 दिन से था फरार

Lucknow News: पुलिस ने बदर की गिरफ्तारी का कोई आधिकारिक ऐलान नहीं किया है। बताया जाता है कि कड़ाई से हो रही पूछताछ के बाद पुलिस बदर की गिरफ्तारी के साथ बड़ा खुलासा कर सकती है।;

Update:2025-01-28 10:43 IST

Lucknow News

Lucknow News: राजधानी लखनऊ में बीते साल के अंत में यानी 31 दिसंबर को नाका थाना क्षेत्र स्थित शरनजीत नामक होटल में एक बड़ी हत्या की वारदात हुई थी, जिसमें पिता ने अपने पुत्र जे साथ मिलकर 4 बेटियों और पत्नी की बेरहमी से हत्या कर दी थी। मामले में पुलिस ने आरोपी बेटे अरशद को गिरफ्तार कर लिया था। वहीं, दूसरा आरोपी बदर मौके से फरार हो गया था। तेजी से हो रही बदर की तलाश की बीच सोमवार देर रात बदर को गिरफ्तार कर लिया। बताया जाता है कि कड़ाई से हो रही पूछताछ के बाद पुलिस बदर की गिरफ्तारी के साथ बड़ा खुलासा कर सकती है।

27 दिन से फरार चल रहा था सामूहिक हत्याकांड का आरोपी बदर

आपको बताते चलें कि आरोपी बदर 31 दिसंबर को सामूहिक हत्याकांड की वारदात को अंजाम देकर मौके से फरार हो गया था। बदर के बेटे अरशद की गिरफ्तारी के बाद बदर की गिरफ्तारी के लिए लखनऊ पुलिस की कई टीमें अलग अलग स्थानों पर दबिश दे रही थी। नाका पुलिस ने कोर्ट से बदर का एनबीडब्ल्यू भी जारी कराया था। इसके बाद पुलिस उपायुक्त मध्य रवीना त्यागी ने आरोपी बदर की गिरफ्तारी के लिए उसपर 25 हजार रुपये का इनाम भी घोषित किया था। जिसके बाद सोमवार यानी घटना के 27 दिन बाद आरोपी बदर को लखनऊ पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। 

जानिए! क्या था पूरा मामला -

आपको बता दें कि आगरा के रहने वेल्स अरशद ने पिता बदर के साथ मिलकर अपनी मां अस्मा (49), बहनें अल्शिया (19), रहमीन (18), अक्सा (16) और आलिया (9 ) की नाका थाना क्षेत्र स्थित होटल में हत्या की वारदात को अंजाम दिया था। दोनों आरोपी (बदर और अरशद) बीते साल 30 दिसंबर को लखनऊ आए थे। दो दिन के लिए नाका थाना क्षेत्र स्थित शरनजीत होटल का कमरा बुक कराया था। 31 दिसंबर की रात में दोनों ने मिलकर सामूहिक हत्याकांड को अंजाम दिया था। घटना के बाद अरशद ने इस पूरे मामले से जुड़ा एक वीडियो भी बनाया था, जो कि बाद में पुलिस ने अरशद के फोन से बरामद किया। वारदात को अंजाम देकर अरशद ने सरेंडर कर दिया था, जबकि बदर भाग निकला था।

Tags:    

Similar News