Lucknow News: कान में Neck band लगाकर रखते हैं तो हो जाएं सावधान!, लखनऊ में एक धमाके के बाद गई 17 साल के युवक की जान

Lucknow News: इंदिरा नगर सेक्टर- 17 के रहने वाली 17 वर्षीय आशीष नाम के युवक की नेकबैंड की वजह से जान चली गई।;

Update:2025-02-05 21:36 IST

Neckband user 17 year youth death after blast in Lucknow

Lucknow News: आजकल के बच्चों को अक्सर देखा जाता है कि वे कान में नेकबैंड लगाकर सड़कों पर या ट्रैवेल के दौरान गानों का आनन्द लेते हुए निकलते हैं, जिससे कई बार बड़े बड़े हादसे भी हो जाया करते हैं। लेकिन यही नैक बैंड सिर्फ सड़कों पर या ट्रैवेल के दौरान ही नहीं बल्कि साधारण तौर पर भी कान में लगाकर रखने से भारी नुकसान उठाना पड़ सकता है। इसका जीता जागता उदाहरण लखनऊ के इंदिरानगर में देखने को मिला, जहां इंदिरा नगर सेक्टर- 17 के रहने वाली 17 वर्षीय आशीष नाम के युवक की नेकबैंड की वजह से जान चली गई।

नेकबैंड के सहारे कॉल बात कर रहा था युवक, अचानक हुआ धमाका

बताया जाता है कि आशीष बीते मंगलवार को अपने घर की छत पर टहल कर कॉल पर किसी से बात कर रहा था। अचानक नीचे रह रहे परिजनों को धमाके की आवाज आई। आनन फानन में परिजन छत पर पहुंचे तो वहां का नजारा कुछ और ही था। आशीष के भाई दीपक ने जानकारी देते हुए बताया कि परिवार ने छत पर जाकर देखा तो आशीष खून से लथपथ वहीं पड़ा हुआ था।

धमाका इतना जोरदार कि हाथ और पैर की निकल गई चमड़ी

दीपक बताते हैं कि मौके पर उनका भाई आशीष खून से लथपथ बेहोशी की हालत में छत पर पड़ा हुआ था। पास जानकर देखा तो इस धमाके की वजह से उसके छीने, हाथ और पैर की चमड़ी तक निकल गई थी। परिजनों ने तत्काल घायल आशीष को उपचार दिलाने के लिए स्थानीय निजी अस्पताल पहुंचाया, जहां मौके पर अस्पताल में मौजूद डॉक्टरों ने घायल आशीष को मृत घोषित कर दिया। हालांकि, पुलिस ने आशीष के शव का पोस्टमॉर्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस टीम इस मामले की गहनता से जांच कर रही है।

Tags:    

Similar News