Lucknow News: 'लखनऊ में कबाब पराठा खाने के बाद हुई कहासुनी', भड़के दुकानदार ने साथियों के साथ मिलकर ग्राहक का चाकू से रेत दिया गला

Lucknow News Today: दरअसल ये पूरा मामला लखनऊ निगोहां थाना क्षेत्र के भगवानपुरा गांव का है। जहां राजेश सिंह नाम का युवक बुधवार को गांव में ही स्थित एक कबाब की दुकान पर पराठा खाने पहुंचा था।;

Update:2025-02-05 19:06 IST

Lucknow News Today Kebab Paratha Shopkeeper Along With His Colleagues Slit the Customer Throat With a Knife

Lucknow News: राजधानी लखनऊ में पुलिस की ओर से तेजी से दिखाई जा रही सख्ती के बावजूद लोगों में कानून का खौफ दिखता हुआ नजर नहीं आ रहा है। ऐसा ही कुछ बुधवार को लखनऊ कर निगोहां थाना क्षेत्र में देखने को मिला, जहां थाना क्षेत्र स्थित भगवानपुर में एक कबाब पराठा की दुकान चलाने वाले दुकानदार ने डालने साथियों के साथ मिलकर पराठा खाने आए ग्राहक का चाकू से गला रेत दिया। बताया जाता है कि हमले से पहले दोनों के बीच मामूली कहासुनी हुई और फिर उसने हमले की वारदात को अंजाम दे दिया। पुलिस ने मौके से 2 आरोपियों को हिरासत में ले लिया है।

पैसे के लेनदेन को लेकर हुआ था विवाद

दरअसल ये पूरा मामला लखनऊ निगोहां थाना क्षेत्र के भगवानपुरा गांव का है। जहां राजेश सिंह नाम का युवक बुधवार को गांव में ही स्थित एक कबाब की दुकान पर पराठा खाने पहुंचा था। कबाब पराठा खाने के बाद ग्राहक राजेश और दुकानदार के बीच रुपए के भुगतान को लेकर कहासुनी हुई। धीरे धीरे ये कहासुनी हाथापाई में बदल गई और फिर दुकानदार ने डालने अन्य साथियों के साथ मिलकर राजेश की गर्दन पर चाकू से वार कर दिया। इस हमले से राजेश बुरी तरह से घायल हो गया।

पुलिस ने घायल को अस्पताल में कराया भर्ती, हिरासत में आया दुकानदार

घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने आनन फानन में घायल राजेश को प्रथमिक उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसका इलाज चल रहा है। वहीं निगोहां थाने के इंस्पेक्टर का कहना है कि मौके से दुकानदार और उसके भाई को हिरासत में लिया गया है। आरोपियों से मामले में पूछताछ की जा रही है। पूछताछ के आधार पर आगे की वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।

Tags:    

Similar News